समीक्षा बैठक रतनपुर - नगर के शहीद नूतन हायर सेकंडरी स्कूल में समीक्षा बैठक जारी
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर...छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित होने वाले सभी तरह के विभागीय योजनाओं को लेकर कोटा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय टांडे द्वारा रतनपुर क्षेत्र के आसपास संकुल केन्द्रों पुडू, खैरा, मझवानी, चपोरा,बछालीखुर्द ,मोहदा, पोंडी सहित सीस के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं में पदस्थ प्रधान पाठकों की बैठक लेते हुए विभागीय योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक सुचारू रूप से पहुंच सके। इस आशय के साथ बैठक लिया जा रहा है। बैठक में शाला स्तर से जुड़े सभी तरह के कार्यो को लेकर मुख्य रूप से विद्यालय भवन सहित परिसर का रख-रखाव,अवांच्छित झाड़ियों को हटवाना, मरम्मत योग्य भवन का मरम्मत चाहे फर्श, छज्जा, अहाता, छत प्लास्टर, बच्चों के शैक्षिणक स्तर को ध्यान रखते लर्निंग आउटकम को विकसित करना
, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, निःशुल्क गणवेश, मध्यान्ह भोजन योजना का सफल क्रियान्वयन, इसी तरह से छात्रवृत्ति , डीबीटी , इंस्पायर अवार्ड,स्टूडेंट एन्ट्री सहित बेसलाइन टेस्ट एन्ट्री का निर्धारित पोर्टल में समय पर एन्ट्री पूर्ण करने के बारे में जानकारी दी जा रही है। समीक्षा बैठक में सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी असगर खान,संस्था प्राचार्य के एल फरवी,क्लस्टर क्लब के सभी संकुल समन्वयक सहित प्रधान पाठक उपस्थित है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.