*बहुत ही दुखद*
*ग्राम गणेशगंज के नंदी महाराज प्रतिदिन ग्राम का भ्रमण किया करते थे विगत दिन रोड एक्सीडेंट में वह घायल हुए थे जिनका सोमवार की रात दुखद निधन हो गया
जिनको पूरे विधि विधान से ग्राम गणेशगंज में ग्रामीण जन के सहयोग से अंतिम यात्रा निकाली गई एवं स्थानीय मोक्षधाम* *गणेशगंज में पूरे विधि विधान के साथ नंदी महाराज का अंतिम संस्कार किया गया
जिसमें ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक चरण लाल उइके, बशोड़ी प्रजापति, शिवप्रसाद सैयाम, बसंत यादव, किशोर केसरवानी, सुनील केसरवानी, रमेश तिवारी, ब्रजेश तिवारी, सुमंत तिवारी, हरिओम पाठक, श्रवण गुप्ता, तुलसी राम साहू, राजेश यादव, मनोज यादव, हेमंत चौकसे, बालाराम यादव ,श्याम सोनी, संदीप साहू, आशीष तिवारी, राजेंद्र सैयाम, बालमुकुंद ठाकुर,छब्बी लाल कामलेशिया सहित अन्य ग्राम वासियों की उपस्थिति में श्री नंदी महाराज की अंत्येष्टि की गई
सीएन आई. न्यूज़ चैनल के जिला ब्यूरो सिवनी से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.