नवनिर्मित गोण्डवाना भवन का निर्माण कार्य का लोकार्पण...
नगर निगम रिसाली के अंतर्गत आने वाले मरोदा टैंक के वार्ड 14 बी आर पी गेट के सामने स्टेशन मरोदा
ओवर ब्रिज के पास नवनिर्मित गोण्डवाना भवन का निर्माण गृह मंत्री की निधि से किया गया हैं।
जिसका लोकार्पण समारोह 21 अक्टूबर की सन्ध्या 4 बजे आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे।
विशिष्ट अतिथि पुरानिक उड़के (अध्यक्ष-केन्द्रीय गोंडवाना संघ भिलाई) डॉ. यशेश्वरी ध्रुव (सां. सचिव-के. गोड़ महा. धमधागढ़)
श्रीराम ध्रुव (पूर्वअध्यक्ष-गोंडवाना समृद्धि समिति रिसाली) अध्यक्षता अशोक कंगाली (अध्यक्ष-गोंडवाना समृद्धि समिति रिसाली) हैं।
साथ ही अन्य आमंत्रित अतिथि के रूप में डी. आर. नागवंशी, के.पी. ध्रुव, के. आर. उइके, रामजी ठाकुर, बी.एस. ठाकुर,
मन्नूलाल ठाकुर, चम्पू ठाकुर, जागेश्वर उइके, बी.बी. सूर्यवंशी, पंचराम नेताम, खिलावन सिंह ध्रुव, एन. आर. गंगराले है
लुकेश साहू दुर्ग मो- 8103945853/07883561846 gmail-lukeshsahu853@gmail.com
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.