महेंद्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
राजनांदगांव जिले के पुलिस कप्तान डी. के. श्रवण कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जय प्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के दिशा निर्देश पर जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में 18 अक्टूबर सोमवार की रात को ग्राम बछेराभाठा के घने जंगलो मे जुवा खेलते 12 जुआरियों को डोंगरगढ पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है । रेड कार्यवाही के दौरान जुआरियों से कुल 73,500/ रू नगदी एंव 52 पति ताश तीर पाल, बैटरी, बल्फ्/टार्च जप्त कर, जुआरियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 606/2021 धारा 13 जुआ एक्ट कायम किया गया। जुआरियों द्वारा कुछ दिनों से मरीटोला, बछेराभाठा व् करवारी के घने जंगल में जगह बदल बदल कर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसे डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा चैलेंज के रूप में लेते हुये 18 अक्टूबर की रात् जुआ खेलने की सूचना मिलने पर बिना विलंब किये पुलिस पार्टी रवाना होकर घने जंगल को घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त कार्यवाही में उनि बलीराम बिसेन्, प्र.आर. रोहित पढोती, म.प्र. आर. ए.पी. शीला, प्र. आर. परमेश्वर यादव, आर. जनेन्द्र भारद्वाज थाना डोंगरगढ़ पुलिस की भूमिका सराहनीय रही। वही पकड़े गए आरोपियों मे 01- गुलामे मुस्तफा पिता इफक अंसारी उम्र 40 साल निवासी पुराना बस स्टैण्ड डोंगरगढ़ 02- अंगन पांछे पिता राम शिरोमणी उम्र 31 साल निवासी करवारी डोंगरगढ 03- असलम खान पिता इरफान खान उम्र 24 साल निवासी खंडूपारा डोंगरगढ 04- अजय मंडावी पिता सुखचरण मंडावी उम्र 22 साल निवासी बुधवारीपारा डोंगरगढ 05 अकरम खान पिता रुस्तम खान उम्र 27 साल निवासी बुधवारीपारा डोंगरगड 06- धर्मेन्द्र यादव पिता डोमार सिंग यादव उम्र 31 साल निवासी मोतीपुर राजनांदगांव 07- विरेन्द्र निषाद पिता पल्टन निषाद उम्र 23 साल निवासी दंतेश्वरीपारा डोगरगढ़ 08- शेख शोहेल पिता शेख रफीक उम्र 20 साल निवासी पुराना बस स्टैण्ड डोंगरगढ 09- जागेश्वर सेन पिता शंकर सेन उम्र 42 साल निवासी महावीरपारा डोंगरगढ 10- तालीब खान पिता अयुब खान उम्र 26 साल निवासी पुराना बस स्टैण्ड डोंगरगढ 11- शैलेन्द्र कुमार पटेल पिता नोहरदास पटेल उम्र 22 साल निवासी करवारी डोगरगढ़ 12- भोजमीर पिता मो. रफीक उम्र 31 साल निवासी राधिकानगर डोंगरगढ़ शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.