खैरागढ़:-सांस्कृतिक साहित्यिक प्रकोष्ठ द्वारा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुए सीमांत कश्यप
भिलाई कलामंदिर में आयोजित छत्तीसगढ़ के रंग में खैरागढ़ के नन्हे गायक सीमांत कश्यप को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया इस आयोजन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अध्यक्षता भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि संगीता सिन्हा विधायक बालोद, नीता लोधी राज्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, दिलीप षड़ंगी प्रदेश अध्यक्ष सांस्कृतिक साहित्यिक प्रकोष्ठ, प्रशांत नीरज ठाकुर मुकेश चंद्राकर सुभद्रा सिंह नीरज पाल लक्ष्मीपति राजू रहे । इस दौरान जस सम्राट दिलीप षडंगी जी के सामने उन्हीं के सुप्रसिद्ध जसगीत आमा पान के पतरी को मंत्र उच्चारण के साथ गाकर सुनानें पर नन्हे गायक सीमांत कश्यप को दिलीप षड़ंगी सहित अतिथियों ने आशीर्वाद देते उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सीमांत मुझसे भी अच्छा गा रहा है सीमांत कश्यप की उपलब्धि पर उनके संगीत गुरु ए रौशन, मीरा गुलाब चोपड़ा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखम छाजेड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशोदा नीलांबर वर्मा मनराखन देवांगन, शैलेंद्र मसीह सहित लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट *
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.