गुण्डरदेही । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.10.2021 को प्रार्थी महंगू राम धनकर पिता सुखराम धनकर, 50 वर्ष सा. कलंगपुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने गांव के लेखराम सिन्हा के साथ अपने समधी के गांव नवागांव से वापस अपने TVS XL से कलंगपुर जा रहा था, इसी दौरान रात्रि करीबन 8.00 बजे कलंगपुर में नहर के पास पेशाब करने के लिए रुक गया और गाड़ी की चाबी गाड़ी में छोड़ दिया था, उसी समय कलंगपुर से दो व्यक्ति एक मोटर सायकल से आये और पीछे बैठा व्यक्ति उनके TVS XL को चालू कर ले जाने लगा जिसे देखकर रोकने की कोशिश करने पर मारपीट कर धक्का देकर भाग गए कि रिपोर्ट पर थाना रनचिरई में अपराध क्रमांक 117/21 धारा 379, 356, 34 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया अपराध विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि गुण्डरदेही निवासी मोहम्मद अकरम अपने घर में एक TVS XL छिपाकर रखा हुआ है जिस पर थाना रनचिरई से टीम बनाकर गुण्डरदेही भेज गया जहाँ से दो संदेही मोहम्मद अकरम एवं देवेन्द्र कुमार निषाद को पकड़ कर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये। जिनके मेमोरेण्डम के आधार पर चोरी किये गए मो.सा. TVS XL CG 24 M 9529 कीमती 25000 रू. तथा घटना में प्रयुक्त मो. सा. हीरो स्पलेंडर प्लस CG 24 P 0118 कीमती 25000/रू. जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि दोनों आरोपी घटना दिनांक को जुआ खेलने गए थे जहां काफी पैसे जुए में हार जाने के कारण चोरी कर उसकी पूर्ति करने के लिए घटना को अंजाम दिए थे। प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी में थाना प्रभारी रनचिरई उप निरीक्षक यामन देवांगन, प्रधान आरक्षक सत्यवान चन्द्राकर, आर. राजकिशोर साहू, पवन आनंदधीर, दिनेश साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आरोपियों के नाम
1. मोहम्मद अकरम पिता मोहम्मद शफीक, 27 वर्ष सा. गुण्डरदेही
2. देवेन्द्र कुमार निषाद पिता ओंकार निषाद, 23 वर्ष सा. बघमरा, गुण्डरदेही
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.