महेंद्र शर्मा छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
डोंगरगढ माँ बम्लेश्वरी माई की नगरी में दशहरा उत्सव समिति के तत्वावधान में इस वर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ दशहरा पर्व मनाया गया जिसमें केवल 2 दिन की तैयरी में युवाओ के जोश ने उत्सव कर चार चांद लगा दिये सर्वप्रथम भगवान राम डोले में विराजमान होकर नरसिंह मंदिर से गाजे बाजे के साथ निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए राम लीला टोली के साथ हाईस्कूल मैदान पहुचे जहाँ विधिविधान के पूजा अर्चना सम्पन्न हुई व जनमानस को राम रावण की लीला व युद्ध देखने को मिला साथ ही 30 फिट का रावण दहन किया गया जिसमे भव्य आतिशबाजी का अद्भुत नजारा जनमानस ने देखा सभी की निगाये आसमान की ओर टिकी रही LED स्क्रीन में लाइव टेलीकास्ट किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि भुवनेश्वर बघेल, कर्यक्रम के अध्यक्षता सुदेश मेश्राम अध्यक्ष ,नगर पालिका,डोंगरगढ़, थानेश्वर पाटिला, हर्षिता स्वामी बघेल,अनिल मेश्राम,हरीश भंडारी, संध्या देशपांडे,शिशुपाल भारती,रिम्मी भाटिया,महेंद्र भाई पटेल,
आयोजन में दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष रघुवर अग्रवाल,मनोज भंडारी,पूनमचंद अग्रवाल,मोहन दम्माणी,गोपाल खेमका,मनमोहन अग्रवाल,रितेश पचेरिवाल,सुनील तिवारी,पिंटू भाटिया व मंच संचालन संतोष टेमरे,कन्हैया अग्रवाल उपस्थिति रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा-अरुण कुमार वर्मा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), के के पटेल अनुविभागीय दंडाधिकारी,शिव चन्द्रा थाना प्रभारी डोंगरगढ,यमन देवांगन नगर पालिका सी एम ओ डोंगरगढ़,वन विभाग,जल संसाधन विभाग,विधुत विभाग,श्री हनुमान भक्त युवा समिति,मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति,चंद्रगिरि ट्रस्ट समिति,दुर्गा अल्टीमेटम कलेक्शन,साहू बोरवेल्स,राजकुमार नरेडी,पत्रकार साथियों,व दौलत मिश्रा,कैलाश अग्रवाल,सावन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल,हनी गुप्ता,कमल किशोर शर्मा,हिमांशु गुप्ता,नवीन अग्रवाल,आयुष अग्रवाल (राजा),विजय गुप्ता,शुभम देशमुख,अमन नामदेव,आलोक सोनी,नवनीत अग्रवाल,भीष्म प्रताप सिंह,ऋषि शर्मा,सूरज साहू,प्रशांत गभने,अविनाश पोद्दार,करण अग्रवाल,सूरज नरेडी,रजत देशपाण्डे,राहुल नामदेव,निशांत शर्मा,सुमित मिश्रा,आलोक प्रताप सिंह,अक्षय चौरड़िया,शिवम सिंह,अखिलेश गढेवाल,नितिन शर्मा,शुभम निर्मलकर,पुष्प तराने,उपस्थित रहकर सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.