मुरैना, मध्यप्रदेश
खाद वितरण में कोताई बर्दाश्त नहीं - कलेक्टर
खाद वितरण में लापरवाही करने पर 6 अधिकारियों का वेतन काटने एवं कारण बताओ नोटिस
मुरैना 18 अक्टूबर 2021/रबी फसल के लिये जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। मुरैना जिले को लगातार यूरिया डीएपी की रैक बराबर मिल रही है। आज भी 1 हजार 300 मैट्रिक टन डीएपी खाद की रैक मुरैना आ चुकी है। वितरण व्यवस्था को अधिकारी सुधारे। इसमें कोताई बर्दाश्त नहीं करूंगा। यह निर्देश कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने सोमवार को टीएल बैठक में अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव सहित संबंधित अधिकारी एवं गूगल मीट के जुड़े समस्त एसडीएम उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन खाद की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में बिना अनुमति के उपसंचालक कृषि पीसी पटेल अनुपस्थित पाये गये। कलेक्टर ने अनुपस्थिति का कारण पूछा तो अधीनस्थ कर्मचारी ने बताया कि भोपाल गये हुये है, इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुये बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर जाने पर उपसंचालक कृषि के खिलाफ प्रस्ताव चंबल कमिश्नर को भेजने के निर्देश दिये। बैठक में सहायक प्रबंधक सीसीबी रामवीर सिंह भदौरिया विलंब से उपस्थित हुये। कलेक्टर ने आदा दिवस का वेतन काटने एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
बैठक में अम्बाह खाद वितरण की समीक्षा की जा रही थी। इस दौरान एसएडीओ द्वारा प्रतिदिन खाद वितरण की मॉनीटरिंग सही नहीं करने तथा जानकारी कलेक्टर को प्रस्तुत नहीं करने पर एसएडीओ अम्बाह की एक वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। वहीं पोरसा एसएडीओ यूरिया वितरण की जानकारी नहीं दे सके, इस पर कलेक्टर ने एक वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
डीएपी खाद की लगातार कलेक्टर प्रतिदिन सुबह-शाम समीक्षा कर रहे है, किन्तु डीआरसीएस श्री सीपीएस भदौरिया और डीएमओ प्रवीण मूंद्रणा द्वारा खाद वितरण की ठीक तरह से मॉनीटरिंग नहीं करने एवं रैक प्राप्त होने के पश्चात् वितरण व्यवस्था में सुधार नहीं करने पर दोंनो अधिकारियों का 10-10 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.