विशाल शोभा यात्रा के माध्यम से छठ पूजा की महिमा ...
भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद की बैठक कोहका में सरक्षक व वरिस्ठ उपाध्यक्ष निशिकान्त शर्मा के निवास मे सम्पन्न हुई।
बैठक् की अध्यक्षता विरेन्द्र यादव ने किया। प्रांतीय अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा ने आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि छठ पूजा को जन जन तक पहुंचाने तथा पहली बार शोभा यात्रा के माध्यम से छठ पूजा की महिमा के बारे में
जन जन तक संदेश दिया जाएगा। सोभायत्रा की जिम्मेदारी युवा टीम को दी गई है।
भिलाई में महान पर्व छठ के पूर्व विशाल शोभा यात्रा निकाले जाने के निर्णय के बाद तैयारी सुरु हो गई है।
इस सोभायात्रा की महक भिलाई दूर्ग ही नही अपितु मॉरीशस मे भी होगीं।बैठक में सरक्षक निशिकान्त शर्मा ने
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अपनी ओर से इक्कीस हजार रुपये प्रदान किए।
इस महति बैठक में प्रमुख रूप से छग भोजपुरी परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा, ,निशिकान्त शर्मा,विरेन्द्र यादव,
बी पी सिह,प्रेम प्रकाश मिश्रा, कमल प्रसाद,दीनानाथ विस्वकर्मा,अरुण कुमार बैठा,मोतीलाल बैठा,पारस नाथ शर्मा,
सुभास पाँचाल, सुसील शर्मा,स्याम कुमार शर्मा,अरविन्द शर्मा, राकेश शर्मा,प्रदीप सिह,अजित सिंह, सन्नी यादव,
रितेश तिवारी , सुमित बैठा, अखिलेश जोशी, विवेक राठौर,सदीप कुमार गौड़,रौनक यादव, मनोज कुमार शर्मा,
ठाकुर मनोज सिह, बिहारी लाल शर्मा,दिलीप चौधरी,अजय कुमार यादव,डी डी प्रसाद,महेन्द्र सिंह,अमित सोनी,
सम्भू नाथ,मृत्युंजय भगत,कन्हैया लाल गौतम, राम सागर चौधरी, राजीव रंजन शर्मा,
विस्वकर्मा समाज कल्याण केन्द्र भिलाई दूर्ग के महासचिव सुरेन्द्र शर्मा सहित अन्य
यूपी बिहार व झारखण्ड के साथीगण उपस्थित थे।
लुकेश साहू दुर्ग मो- 8103945853/07883561846 gmail-lukeshsahu853@gmail.com
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.