जिला प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही एवं भेदभाव के गंभीर आरोप ...
ईद मिलादुन्नबी पर नही बजेगा डीजे धुमाल जुलुस - जिला प्रशासन ने कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुये ये आदेश जारी किये थे
उसके बाद भी आदेश का नही हुआ पालन जिला प्रशासन मौन जबकि खास बात यह हैं। कि
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मुख दर्शक बनकर देख रहे थे अगर यह गलती किसी दूसरे समाज या दूसरे लोग करते तो
पुलिस प्रशासन द्वारा सभी को नियम कानून बताने लग जाते
पुलिस प्रशासन कि कड़ी निगरानी मे सुरक्षा कवच प्रदान किये गये बड़ी संख्या मे जुलुस निकाला गया
जिसमे हजारो लोग जुलुस एवं कार्यक्रम का आनंद लेने महापौर ,विधायक से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी व नेता लोग शामिल हुये
लेकिन किसी ने करोना गाड़लाईस का ध्यान नही दिये न ही किसी ने मास्क का उपयोग किया यहां किसी को कोरोना जैसे महामारी का भय ही नही था
कोरोना का नियम इन लोगो पर लागू नही होता हैं। इस कार्यक्रम के देखरेख एवं स्वागत के लिए
जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे दुर्ग जिला का पुलिस बल यहां पर तैनात कर दिए थे देखने से ऐसा लग रहां था कि इतना पुलिस तो किसी मंत्री के आने पर भी नही लगते
एक समय ऐसा था की मास्क ,दुरी ,सोशल डिस्टेन एवं सेनेटाईजर उपयोग करने को लेकर निगम एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यापारियो एवं वाहन चलाने वाले व्यक्ति से 200 से 500 रुपये तक चलान के रुप मे पैसे वसूलते थे
इस कार्यक्रम मे कोई भी अधिकारी न मास्क,न सेनेटाईजर,न सोशल डिस्टेन चेक करने नही आये
न ही इस कार्यक्रम मे कोई भी व्यक्ति मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग नही किये
जिला प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई हैं।
अगर कोरोना बढ़ा या बढ़ने लगा तो पुरी जावाबदारी जिला प्रशासन कि होगी
क्योकि उन्होने ही इस कार्यक्रम की सारी नियम छूट एवं सुविधा प्रदान की थी
अब हम यह देखते हैं। जो लोग जिला प्रशासन के नियम की धज्जीया उड़ाई हैं। क्या उनके खिलाफ उचित कारवाई होता हैं। या इसे नजर अंदाज करते हैं।
लुकेश साहू दुर्ग मो- 8103945853/07883561846 gmail-lukeshsahu853@gmail.com
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.