डौंडीलोहारा जामा मस्जिद में शासन की निर्देशानुसार मनाई गई ईद मिलादुन्नबी।
डौंडीलोहारा :- डौंडीलोहारा में आज दिनांक 19 अक्टूबर को जामा मस्जिद डौंडीलोहारा में ईद मिलादुन्नबी मनाया गया जिसमें ईद मिलादुन्नबी के जश्न पर रैली निकालकर डौंडीलोहारा मस्जिद से बस स्टैंड होकर ईदगाह में ध्वजारोहण कर परचम लहराया और फिर मस्जिद में परचम लहराकर ईद ईद मिलादुन्नबी मनाया l
जिसमें समस्त मुसलमान भाई इस जश्न में शामिल हुए और जमात के सदर करामत हुसैन ने बताया कि मुसलमान पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन की खुशी में ईद मिलादुन्नबी मनाते हैं इस दिन रात भर प्रार्थनाएं चलती है जुलूस निकाले जाते हैं सुन्नी मुसलमान इस दिन हजरत मोहम्मद के पवित्र वचनों को पढ़ते हैं और याद करते हैं वही सिया मुसलमान मोहम्मद को अपना उत्तराधिकारी मानते हैं हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को ईद ए मिलाद उन नबी के नाम से मनाया जाता है l
और पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर घरों और मस्जिदों को सजाया जाता है नमाजो और संदेशों को पढ़ने के साथ-साथ गरीबों को दान दिया जाता है इन्हें खाना खिलाया जाता है जो लोग मस्जिद नहीं जा पाते वो घर में कुरान पढ़ते हैं मान्यता है कि ईद ए मिलाद उन नबी के दिन कुरान का पाठ करने से अल्लाह का रहम बरसता है l
इस मिलादुन्नबी के अवसर पर पूरे जमाती भाई उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम को शांति पूर्वक हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया और इसमें समस्त जमाती भाई अमजद सिद्दीकी अफजल सिद्दीकी सफीक खान रहीम खान बब्बू भाई नवाब जिलानी मोहम्मद गुफरान खान मोहम्मद सुलेमान खान जमीर खान इसराइल खान जब्बार तिगाला सद्दाम सिद्दीकी सद्दाम तिगाला एवं समाज के सदर साहब करामत हुसैन एवं समस्त जामा मस्जिद डौंडीलोहारा।
सी एन आई न्यूज़ के लिए डौंडीलोहारा से इस्लाम खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.