ठेठवार यादव महासभा राजिम महिला प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्ष बनी ललीता यादव
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।
साल्हेवारा - ठेठवार यादव महासभा राजिम के प्रातींय अध्यक्ष श्री मति ललीता यादव चूनी गई ।
विगत पिछले माह से चूनाव की प्रक्रिया ऊहापोह की स्थिति चल रही थी जो आज 17अक्टुबर को विराम लगी ।ललीता यादव समाज सेविका के रुप में जानी पहचानी जाती थी ।
वर्तमान में रायपुर राज के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष हैं समाज के प्रति लगन जूनून ने उन्हें प्रदेश स्तर पर ला खड़ा कर दिया उनके मेंहनत से ठेठवार यादव समाज में महिलाओं को संबल मिलेगी ।
जो काम काजी महिला समाज में समय नहीं दे पाती थी लोकलाज से समाज में जाने से कतराती थी जिसे समाज की एक महिला ललीता यादव ने अपने पूरा टीम के साथ आगे आकर दिखा दिया है कि महिला कमजोर नहीं है ।नारी देवी की रुप होती है जो प्रत्यक्ष रुप से देखने को मिल रही है ।
श्रीमति ललीता जी के महिला प्रकोष्ठ ठेठवार यादव महासभा राजिम के अध्यक्ष बनने से पूरे ठेठवार समाज के महिलाओं में ताकत आयेगी जो समाज को नई दिशा दशा देकर समाज को नई ऊंचाई तक पहुचायेगें ।
समाज के दबे कुचले महिलाओं को न्याय दिलाने प्रयास की जायेगी रूढीवादी कूप्रथा को समाप्त कर नई पहल की शुरुवात कर समाज की महिलाओं को एकता की डोर में बांधने सफल संचालन की की भरपूर कोशिश करेंगी ।
दक्षता क्षमता उर्जा वान ललीता जी समाज में नई कलेवर के साथ पूरे प्रदेश में नारी शक्ती की अलख जगाकर समाज के शोषित पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने मिशाल पेशी करेगी ।
छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव समाज की ओर से ललीता यादव जी को बधाई एवं शूभकामनायें सहीत उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.