डोंगरगांव :सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम आसरा के बच्चों ने बौद्धिक प्रतियोगिता में मारी बाजी।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सरस्वती शिशु मंदिर संकुल स्तरीय आश्रित शालाओं के द्वारा ऑनलाइन बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन 5 एवम 12 अक्टूबर 2021 को संकुल अर्जुनी के माध्यम से संपन्न हुआ। जिसमें संकुल अर्जुनी के अलावा सरस्वती शिशु मंदिर आसरा, मोहड़, टेडेसरा, आम गांव और तुमडी बोड के बच्चों एवम शिक्षकों ने सहभागिता निभाई।
इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर आसरा ने विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बाल वर्ग एकल भजन में बहन अनामिका साहू, एकल अभिनय में बहन तृप्ति साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उसी प्रकार प्रहलाद वर्ग कथा कथन एवम एकल अभिनय में भैया संदीप ठाकुर, प्रश्न मंच में बहन सेलू साहू, बहन नूतन साहू, बहन भूमिका साहू, रंगोली में बहन कुलेश्वरी कंवर एवम आचार्य पत्र वाचन में आचार्य पालन दास साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर आसरा के आचार्य श्री भगवान दास साहू (प्रधानाचार्य), श्री प्रहलाद कुंभकार, श्री पवन यादव, श्री संतोष मिश्रा, श्री विजय साहू, श्री पालन दास साहू एवम दीदीजी श्रीमती जितेश्वरी पंचारी, श्रीमती प्रतिभा साहू, श्रीमती पुष्पा साहू, श्रीमती दुर्गा मानिकपुरी सभी ने अपनी सहभागिता निभाए और बच्चों को बधाई एवम शुभकामनाए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए। यहां जानकारी जितेन्द्र सिन्हा सांगिनकछार ने दिया है।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.