सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।
साल्हेवारा - ओबीसी महासभा दुर्ग संभाग के अध्यक्ष विप्लव साहू जी ने भारत में जनगणना जनजागरण कार्यक्रम में शामिल बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुये उनके साथ शेखु वर्मा अधिवक्ता ,प्रजापति समाज के जिला अध्यक्ष हेमलाल वर्मा प्रोफेसर मानपुर पहाड़ी ग्राम में अपने अपने विचार उद्धबोधन रखे ।
पिछड़ा वर्ग तो जानवरों से भी बत्तर हो गया है आज हर ग्राम के जानवरों के कान में खिनवा पहना दिया गया है जानवरों की गिनती की गई लेकिन ओबीसी की जनगणना नहीं हुई है ।
जिससे भारत एवं छत्तीसगढ़ के पिछड़ा वर्ग अपने अधिकारों से वंचित होते जा रहे है ।अब समय आ गया है जनगणना जारी है पुरे देश में ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ में जनगणना जन जागरण शिविर आयोजित कर समस्त पिछड़ा वर्ग को संविधान के साथ अपने हक के लिये आगे आने का आह्वावान किया गया ।
समाजसेवी चन्द्रभूषण यदु ने भी अपना विचार ब्यक्त किये ओबीसी की इतनी बड़ी जनसंख्या होते हुये भी हम पिछड़ो जाती में गिने जाते है जबकी 1931 के जनगणना के आधार पर पिछड़ा वर्ग की 3743 जातीयां है ।जो अन्य समाजों से कही जातियों की संख्या चौकाने वाले है ।पर यह भारत की एक बड़ी भू भाग में निवास करती है पिछड़ों को कोई पुछने वाला नहीं सिर्फ और सिर्फ पिछड़ा वर्ग वोट बैंक बन गया है ।
जो अपने चूनाव आते ही रुझान में लग जाता है ।ऐनकेन प्रकारेण। चूनाव जीत कर दुबक जाते है ऐसे आज की राजनिति शंतरज की चाल चलकर वजीर मंत्री राजा सब मालिक बन जाते है ।
हेम लाल साहू शासकीय हाई स्कूल प्रोफेसर गातापार जंगल जो प्रजापति अपने कुंभकार समाज के जिला अध्यक्ष राजनांदगांव से है ।उनने भी अपनी बात रखी ओबीसी के लिये केंद्र सरकार आरक्षण निति तय कर अलग से पिछड़ा वर्ग गूगल एप बनाकर डाउन लोड वायरल कर देना चाहिये ।
चन्द्रभूषण यदु विशिष्ट अतिथि के रुप में मानपुर पहाड़ी में पहले बार ओबीसी महासभा दुर्ग संभाग के बैठक में सम्मिलित हुये ।
जिसने कहा सभी समाज की गणना है और सभी जातियों को बराबर की प्राथमिकता रहना चाहिये था ।सरकार की नियत में खोट है इतने संख्या में ओबीसी को आरक्षण निति से पृथक कर दिया गया है ।
मुख्यातिथि महोदय विप्लव साहू जी ने कहा सबसे पहले जितने हमारे बीच ओबीसी एवं एस सी एस टी अन्य लोंगो ने अपनी लड़ाई लड़कर सब आगे बढ़ गये ।
लेकन अब समय नही है देखने का सभी 3743 जातियों को एक मंच पर बुलाना होगा ।सबकी जनगणना जनजागरण कार्यक्रम के माध्यम से अलख जगाना होगा श्री साहू जी बड़े ही सरल शब्दों का प्रयोग करते हुये सभी सभा में सम्मिलित ओबीसी लोगों को एकता बनाकर संगठित ढांचे में ढाल देना चाहिये । जो ओबीसी महासभा को एक नया जुनुन पैदा करेगी अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ने की जरुरत है ।
जनगणना जनजागरण कार्यक्रम में समस्त क्षेत्र के ओबीसी सम्मिलित हुये सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर यादव मानपुर ,गैंदसिंह जगत पंडरिया ,रामाधार जंघेल मानपुर ,निहाली निषाद रामपुर ,प्रेम लाल साहू जनपद सदस्य पैलीमेटा ,देवलाल गर्रा ,मनोज साहु ,एवं ग्रामवासियों जनप्रतिनधियों सहित ओबीसी के लोग मौजुद रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.