खैरागढ़:-नवरात्रि में बढ़ रहा यातायात का दबाव,
सड़को पर बैठ रहे मवेशियों को सुरक्षित रखनें पालिका चला रही अभियान, सड़को से मवेशियों को हटानें में जूटे कर्मचारी
खैरागढ़ । शहर की सड़को पर रातों में बैठनें वालें मवेशियों को दूर्घटनाओं से बचानें नगरपालिका अभियान चला रही है। बारिश के मौसम में मवेशियों के सड़क पर बैठने के चलते शहर सहित आऊटरों में रोजाना दूर्घटनाओं का लगातार डर बन रहता है । कुछ इलाकों में लगातार दूर्घटनाएँ भी सामनें आ रही है । जिसमें वाहन चालक सहित बड़ी संख्या में मवेशी भी बुरी तरह घायल हो रहे हैं। शहर में सर्वसुविधायुक्त गौठान का निर्माण फिलहाल प्रारंभ हुआ है । जिसके कारण मवेशियों को सुरक्षित रखने पर्याप्त उपाय किए जा रहे है । नगरपालिका की स्वच्छता टीम नवरात्रि पर्व की शुरूआत से सड़कों पर बैठने वालें मवेशियों को दूर्घटनाओं सेबचानें लगातार अभियान चलाकर मवेशियों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचानें कार्य में जूटी है। नवरात्रि पर वाहनों की आवाजाही बढ़ने, यातायात का दबाव बढ़ने के बाद मवेशियों को दूर्घटनाओं से बचानें और वाहन चालकों को भी सूरक्षित रखनें अभियान चलाया जा रहा है ।
शहर में दबाव, आऊटरों में ज्यादा परेशानी
बारिश के दौरान हर साल सड़को पर मवेशियों को मालिकों द्वारा छोड़ें जानें के बाद जाम की स्थिति बन जाती है। सबसे ज्यादा दिक्कतें रात को होती है । इस दौरान शहर में सिविललाइन इलाके से लेकर अमलीपारा और सोनेसरार तक सड़कों पर कई जगह मवेशियों का डेरा बैठ जाता है । इसके चलते रात में सड़कों पर अंधेरा सहित अन्य दिक्कतों के कारण वाहन चालकों और भारी वाहनों से मवेशियों के साथ दूर्घटना होतें रहती है । मुख्य मार्ग सहित शहर के आऊटरों, पिपरिया, धनेली, दिलीपपूर, अमलीडीह, धरमपूरा, दाउचौरा इलाकें में भी यही परेशानियाँ बनी हुई है । आऊटरों में दूर्घटना के मामलें लगातार सामने आतें है । इसमें छोटे वाहन चालकों के साथ मवेशी भी घायल होतें है ।
चलाया अभियान रास्तें से हटा रहे मवेशी
नगरपालिका नें नवरात्रि के बाद से चहल पहल बढ़नें, सड़को पर यातायात का दबाव और आवाजाही बढ़ने के बाद सड़को पर बैठें मवेशियों को सड़कों से हटाकर सुरक्षित जगह पहुँचानें, दूर्घटनाओं को रोकने अभियान चला रही हैं । इसके तहत सड़कों में बैठे मवेशियों को सड़को से हटाया जा रहा है । रात में इसके लिए पालिका के स्वच्छता टीम के आधा दर्जन कर्मचारियों को तैनात किया गया है । कर्मचारी राजनांदगांव कवर्धा मुख्य मार्ग सहित टैम्पोचौक, अमलीपारा उमराव पुल और अन्य जगहों पर सड़को पर बैठे मवेशियों को हटानें में जूटें है ।
गौठान निर्माण में लेटलतीफी,
शहर में मवेशियों को सुरक्षित रखनें पालिका द्वारा गौठान निर्माण कार्य प्रस्तावित है। शहर के सोनेसरार वार्ड में सर्वसुविधायुक्त गौठान का निर्माण किया जाना है। राजस्व विभाग द्वारा जमीन आबंटन में देरी के चलते निर्माण कार्य में देरी हो चुकी है । पालिका द्वारा गौठान निर्माण की टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। जमीन आबंटन की प्रक्रिया पूरी होतें ही निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने की तैयारी है । उल्लेखनीय है कि शहर के छह से अधिक वार्डों में मवेशियों के लिए कांजी हाऊस का निर्माण किया गया है । लेकिन लगभग सभी कांजी हाऊस में जर्जर भवन और कोई व्यवस्था नहीं होने के चलतें पालिका मवेशियों की धरपकड़ के लिए पीछे हट रही है। फिलहाल मवेशियों को सुरक्षित रखने सड़को से हटानें अभियान चलाया जा रहा है ।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.