साल्हेवारा चन्द्रभूषण यदु :ग्राम पैलीमेट के पंतगा पहाड़ी कर्रा रवार के घने जंगल में 10 अक्टूबर तेंदुए ने बकरी का शिकार कर दिया ।बकरी का मालिक बकरियों को चराकर जंगल से वापस आ रहा था । तेंदुए की आहट से चरवाहा बकरीयों को खदेड़ा जोर से भगाने का प्रयास किया और अपना जान बचाते भागकर वन विभाग को सूचना दिया ।वन विभाग के आला अधिकारी घटना की गंभीरता को देखते हुए वनांचल आसपास के ग्रामों में सावधानी बरतने मुनादी करा कर सचेत रहने सतर्क कर दी है ।
घटना स्थल पर पहुंचे पशुचिकित्सा अधिकारी डां संदीप इंदुरकर वन विभाग के अधिकारीयों के साथ पहुंच कर मृत बकरी का शव परीक्षण व पंचनामा तैयार कर कृषक संत राम पाल को वन विभाग के वन्य प्राणी संरक्षण प्रक्रियानुसार क्षतिपूर्ति राशि के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करते हुये लाभ दिलाने वन विभाग की ओर से कही गयी ।
ऐसी पिछले साल करेंट की चपेट में आ जाने से तेंदुए की मौत हुई थी ।जो जग जाहिर केश में मुजरिम पांच दिनों के अंदर जेल के सलाखों पहुंच गए उसी मृत तेंदुए की साथी उस जगह से गुजरती रहती है जिससे खतरा बढ़ा रहता है दहशत की साये में ग्राम वासी जी रहे है ।
वो भी एक जानवर है सबको भूख है वन विभाग उनके भोजन ब्यवस्था करें किसी जगह पर सुरक्षित करें खुली वनांचल क्षेत्र के जंगलों में यही हाल है आज भी जंगली जानवरों की कमी नहीं है जानकारी कम होने के कारण हम अचेत है हमें ज्ञान नहीं है वन्य प्राणीयों का ध्यान रखा जाये किसी प्रकार की हमलों को बचाया जा सके ठोस कदम उठाने की जरुरत है ।
हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी है सावधान रहना होगा सजग सतर्क रहें ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.