*वनविभाग की बड़ी कार्यवाही........। लगातार मिल रही थी पेड़ों के कटाई की शिकायत.......।*
खबर कोरिया जिले से है जहाँ कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्रा अधिकारी श्री राम लोचन द्वेदी की ताबड़तोड़ कार्यवाही देखने को मिली है जहाँ कड़ी मसक्कत के उपरांत वन विभाग की टीम को मिली सफलता।
छापा मारने पर लाखो रुपए की सौगोन की लकड़ी जो की फर्नीचर मे तबदील की जा चुकी हैं। लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रही है वन विभाग की टीम।
आपको बता दें मुखबिर की सूचना पर वन परिक्षेत्रा अधिकारी बिहारपुर रामलोचन द्विवेदी के द्वारा गैस संचालक आर.के सेल्स एंड सर्विसेज एवं भारत गैस के ग्रामीण वितरक के घर मे वन अमले के द्वारा छापामार कार्यवाही की गई
जिसमें मौके से अवैध सागौन की लकड़ी जब्ती की कार्यवाही वन परिक्षेत्रा अधिकारी रामलोचन द्वारा की गई जिस पर श्री राम लोचन द्विवेदी ने बताया कि लगातार जंगलों से सागौन पेड़ कटने की शिकायत मिल रही थी जिस पर आज वन अमला द्वारा कार्यवाही की गई।
*CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट*
*कोरिया, बैकुंठपुर छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.