Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, October 11, 2021

आशीष मिश्रा तीन दिन की सशर्त न्यायिक रिमांड पर

 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


लखीमपुर खीरी - उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा नेताओं , कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में एसआईटी की याचिका पर सुनवाई करते हुये मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को लखीमपुर की सीजेएम कोर्ट ने तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच के लिये गठित एसआईटी टीम अब आशीष मिश्रा से और अधिक सवाल-जवाब कर सकेगी। बता दें आशीष मिश्रा को एसआईटी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया। अधिकारियों ने जांच करने के लिये आशीष मिश्रा की 14 दिनों की पुलिस रिमांड मांगी थी , लेकिन कोर्ट ने तीन दिनों की रिमांड पर भेजा। एडवोकेट एसपी यादव ने बताया कि आशीष मिश्रा की तीन दिनों की पुलिस रिमांड देते हुये कोर्ट ने कुछ शर्तें भी लगायी हैं। कोर्ट ने कहा है कि अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा के दौरान शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया जायेगा। रिमांड शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद अभियुक्त की मेडिकल जांच की जायेगी। रिमांड के दौरान विवेचना में हस्तक्षेप किये बिना बचाव पक्ष के वकील उचित दूरी पर मौजूद रह सकते हैं। सुनवाई में आशीष मिश्रा के वकील अवधेश सिंह के साथ पुलिस की तरफ से एडिशनल डायरेक्टर अभियोजन राजेश श्रीवास्तव और सहायक अभियोजन अधिकारी एसपी यादव भी मौजूद थे। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि आशीष मिश्रा से सिर्फ 12 घंटे पूछताछ हो सकी , जिसमें उसने जवाब नहीं दिये। इस वजह से उसे 14 दिनों की पुलिस हिरासत चाहिये। वहीं आशीष के वकील ने कहा कि पुलिस पर आशीष से पूछने के लिये सिर्फ 40 ही सवाल थे,  जिनको पूछ लिया गया था। वकील ने कहा कि 12 घंटे की सुनवाई में सिर्फ एक बार पानी दिया गया था , बिना ब्रेक के लगातार सवाल पूछे जाते रहे जिनके जवाब दिये गये। आशीष के वकील की तरफ से कहा गया कि अगर पुलिस को पूछताछ ही करनी है तो वह जेल में जाकर कर सकती है।


केंद्रीय मंत्री की बर्खास्तगी पर अड़ा विपक्ष


कांग्रेस समेत विपक्ष केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी पर अड़ गया है। हालांकि अजय मिश्रा और आशीष शुरुआत से ही निर्दोष बताते रहे हैं। तीन अक्टूबर को लखीमपुर-खीरी हिंसा में चार किसानों समेत कुल आठ लोगों की जान चली गई है। जिसके चलते आशीष और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में यूपी पुलिस ने बारह घंटे की पूछताछ के बाद शनिवार की रात आशीष को गिरफ्तार कर अदालत मे पेश किया था , जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad