महेंद्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
धर्मनगरी डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी देवी के भक्तो के द्वारा 31 फिट की माता की भव्य चुनरी यात्रा निकली गयी जो की शहर के प्राचीन दुर्गा मंदिर रेलवे चौक में पूजा अर्चना व संकल्प लेकर यात्रा प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए छोटी माता बम्लेश्वरी मंदिर पहुची जिसमे रास्ते मे गायत्री मंदिर,शीतल मंदिर में भी माता को चुनरी व श्रृंगार चढ़ाया गया शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति, युवा वर्ग साथ,सभी राजनीतिक दल के लोग शाम्मिल हुए व धर्मनगरी की एकता का परिचय दिया व शहर में भक्तो के द्वारा चुनरी यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया जिसमे रेलवे चौक समिति,गुरुद्वारा कमेटी,मारुति नंद भक्त, समाज सेवी नवीन अग्रवाल,पीताम्बर फर्नीचर शॉप, भगवान श्री परशुराम सेना डोंगरगढ़,कायस्त समाज डोंगरगढ़,श्री हनुमान भक्त युवा समिति,मुस्लिम कमेटी,शक्ति वाहिनी,अग्रवाल महिला मंडल,अन्य समाजसेवियों ने जल पान, अल्पहार की व्यवस्था की माता के भक्त जयकारा लगते जुमते गाते नजर आए व यात्रा में आतिशबाजी देखने को मिली श्रद्धा और भक्ति के साथ लोगो शामिल हुए।
आयोजन को सफल बनने में दुर्गा मंदिर समिति, साउंड यूनियन,डोंगरगढ़, शक्ति वाहिनी,मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति व स्थानीय पुलिस प्रशासन व आम जनमानस की महत्वपूर्ण भूमिका रही साथ ही एक और उत्सव डोंगरगढ़ के पर्व में शामिल हो गया।
आयोजक समिति ने सभी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.