Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, October 17, 2021

धूमधाम से हुआ गौरी रानी का विसर्जन

 


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


जांजगीर चांपा — जिला मुख्यालय के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले माँ शँवरीन दाई की पावन धरा ग्राम अमोरा (महंत) में गौरी रानी का महापर्व बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। भक्तों द्वारा मांदर की थापों के बीच कई तरह के बाजे गाजे के साथ झांकियांँ निकालकर गाँव के सागर तालाब में विसर्जन किया गया। गौरतलब है कि अनादि काल से अमोरा गांँव में नवरात्रि के प्रथम दिन से ही गौरी रानी स्थापित करने की परंपरा चली आ रही है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी नवरात्रि प्रतिपदा के दिन से यहांँ लगभग 60 जोड़ी शिव पार्वती के प्रतीक गौरी रानी स्थापित की गयी थी जिसकी प्रतिष्ठा कर ग्यारह दिनों तक विधि विधान से पूजा अर्चना कर विभिन्न प्रकार के बाजे गाजे के साथ कुँवारी कन्याओं द्वारा गौरी रानी को सिर में धारण कर युवाओं द्वारा अस्त्र शस्त्रों का संचालन करते हुये झांकी निकालकर सागर तालाब में महाआरती के बाद विसर्जन किया गया।

इस झांकी में बंदर , भालू एवं नृत्यांगनाओं के रूप में नाट्य कलाकार भी आकर्षण के केन्द्र रहे। पूरे गांव में शाम पांच बजे से रात ग्यारह बजे तक मेला लगा हुआ था। गांव के सेवानिवृत्त प्रधान पाठक रिपुसुदन प्रसाद तिवारी ने सीएनआई से चर्चा के दौरान अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से गांव के शंवरीन दाई , देवरहा दाई , तिलखैया धाम सहित सभी प्रमुख स्थलों का वंदन करते हुये बताया कि गांव में गौरी रानी स्थापित किये जाने की परंपरा अनेकों सालों से चली आ रही है , जो आगे भी चलती रहेगी। वहीं आचार्य विश्राम प्रसाद पाण्डेय ने सर्वप्रथम सर्वे भवन्तु सुखिन: की मंगलकामना के साथ बताया कि गौरी रानी (उमा महेश्वर) की स्थापना - पूजन व विवाह करने से सुख , शांति , समृद्धि मिलती है और व्यक्ति की समस्त मनोकामना पूर्ण होती है। इसी कारण से गांव में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है।  गौरी रानी का यह महापर्व चूकि जिले के एकमात्र ग्राम अमोरा में ही मनाया जाता है। इसलिये जिले भर श्रद्धालु और दर्शकगण भारी संख्या में यहांँ पहुंँचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुये गाँव में लगे मेला का भी आनंद उठाते नजर आये। प्राय: गांव में एक घर में एक या दो जोड़ी गौरी रानी स्थापित करने की परंपरा रही है लेकिन इस बार अनेको घरों में तीन से चार जोड़ी गौरी रानी स्थापित की गई थी , जो चर्चा का विषय रहा। गौरी रानी महापर्व के इस भव्य कार्यक्रम में आचार्य अमित मिश्रा के नेतृत्व में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक तीन के सदस्य राजकुमार साहू ने पहुंचकर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना की। इस पूरे कार्यक्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने में नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर सहित पूरे स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।


आकर्षण का केन्द्र रहा भोलेनाथ 


इसी कड़ी में नवरात्रि के पावन अवसर पर साम्राज्य रेसीडेंसी में दुर्गा उत्सव ,  गरबा के साथ-साथ फैंसी ड्रेस कंपिटिशन का भी आयोजन हुआ , जिसमें भोलेनाथ बना नन्हा बालक श्लोक द्विवेदी ने सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिता के निर्णायकों द्वारा श्लोक द्विवेदी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad