विषर्जन को चली रें चली रें मेरी मैया......
नरसिंहपुर : देश की बहुचर्चित -अद्भुत-आकर्षक-प्रसिद्ध भगवती दुर्गा की निकली भव्य विसर्जन यात्रा ग्राम बरहटा से शहरीय क्षेत्र जिलामुख्यालय नरसिंहपुर में भक्तों को दर्शन देतें हुये माँ पहुंची करेली -हँसते हुये माँ ने हर घर में खुशियों का दिया आशीर्वाद -भक्तों ने हजारों की तादात में माँ का स्वागत पूजन अर्चन किया ,उमड़े जन सैलाब ने मां को अश्रुपूरित विसर्जन विदाई दी,,,
हँसते मुस्कराते हुए माँ मुख्य मार्ग पर मानों दौड़ रही थीं श्रद्धालुओं का जनसैलाब माँ की एक झलक पाने मानों उनके पीछे दौड़ रहा था ..
मैं बहुत सौभाग्यशाली हूँ जहाँ मैं और शैलेन्द्र शर्मा जी ने मैया पर माल्यार्पण कर चुनरियां अर्पित की बरहटा वाली मातारानी की विषर्जन यात्रा के समय NH44 पर माता के दर्शन कर परिवार सहित माता का किया स्वागत वंदन पूजन अर्चन किया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.