श्री राम जनमोत्स्व समिति द्वारा राजहरा के फुटबॉल ग्राउंड में विजय दशमी पर्व मनाया गया।
दल्लीराजहरा :- श्री राम जन्म उत्सव समिती दल्ली राजहरा के त्वधान में दिन शनिवार को सध्या 5 से फुटबॉल ग्राउंड में समिती के सदस्यों के द्वारा विजय दशमी पर्व मनाया गया जिसमें श्री राम जी छाया चित्र पर पूजा अर्चना किया साथ ही इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर , नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की , दल्लीराजहरा के व्यपारी संघ अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी , पूर्व पार्षद व झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश जायसवाल , रविश जैन , सौरभ गोलछा , ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर ,यूथ कॉग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे , ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी विवेक मसीह , वार्ड क्रमांक 5 की पूर्व पार्षद लीलावती साहू इन सभी अतिथियों का श्री राम जन्म उत्सव समिती के द्वारा सभी को बैच लगा कर मैमेन्टो दे कर श्री राम जन्मोत्सव समिती के द्वारा सम्मान किया गया।
ततपश्चात समितियों के सदस्यों के द्वारा फुटबॉल ग्राउंड ने रिदम प्लस बैड आर्केस्ट्रा का भी आयोजन भी कराया गया।. श्री राम जनमोत्स्व समिति के संयोजक जयदीप गुप्ता ने बताया कि विजय दशमी का पर्व हिन्दुवों का प्रमुख पर्व है जिसे पूरे हिंदुस्तान में बड़े हर्ष के साथ मनाया जाता है। समिति को विजय दशमी कार्यक्रम कराने का मौका मिला ये हमारे सौभाग्य की बात है और आम जनता का भी बहुत सहयोग व आशीर्वाद मिला है आगे भी ऐसे कार्यक्रम समिति जरूर करायेगी।. इस पूरे कार्यक्रम में उपस्थित श्री राम जन्मोत्सव समिती के सयोजक जयदीप गुप्ता , सह-सयोजक स्वाधीन जैन , आशीष लालवानी , हितेश कुमार , अभिजीत श्रीवास्तव , विकास जैन , उदित स्वर्णकर , आकाश जायसवाल , सागर गनिर , शकर साहू , विजय अग्रवाल आदि श्री राम जन्म उत्सव समिती पदाधिकारी व सदस्यगण इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हुवे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.