महासमुंद 20 अक्टूबर 2021/भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के आदेश अनुसार 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक रासेयो इकाई के द्वारा किया जाना है जिसके अंतर्गत शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा प्राचार्य डॉ. ज्योति पांडेय व रासेयो जिला संगठक डॉ. मालती तिवारी के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय कुमार राजा के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों द्वारा अपने अपने ग्रामों में स्वच्छता अभियान चलाकर गांव में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे है ।
स्वयंसेवक राकेश डहरे एवं पुरुषोत्तम साहू द्वारा ग्रामीण युवाओं ध्रुव कुमार ,जितेंद्र निषाद,नागेंद्र साहू के सहयोग से ग्राम बोरीद में रंग मंच भवन के सामने खाली जगहों में जगे कंटीली झाड़ियों ,बन तुलसा अनेक प्रकार के घांसो की निदाई किया गया,साथ ही गांव में लगे हैंडपंप के जगह को साफ सफाई कर पानी निकासी के लिए बने नाली की सफाई किया गया । स्वयंसेवक रमन ठाकुर द्वारा अपने ग्राम पंडरीखार में ग्रामीण युवाओं के साथ मिलकर गांव में स्वच्छता अभियान चलाया । साथ ही सभी स्वयंसेवक अपने अपने घरों के आस पास गंदगी, कूड़े कचड़े को कुड़ादान में डंब किया गया ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने आस पास जगह को स्वच्छ रखना है एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है इस प्रकार स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चला कर अपने आस पास को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया,साथ ही वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू, सुशील निषाद ,अजय साहू, डीगेश्वर यादव, निखिल साहू, इशांत साहू, खेमू दीवान द्वारा ग्राम कुकराडीह में,गजेंद्र पटेल ,मनीष चौहान, ऋषभ राजपूत द्वारा नयापारा महासमुंद में,दुर्गेश पटेल मौहारी भाठा महासमुंद में ,ठलेश साहू द्वारा ग्राम झारा में, रोहित ढीमर ,खेमराज यदु द्वारा ढीमर पारा महासमुंद में, भूपेंद्र साहू,तिलकचंद साहू,वीरेंद्र साहू, डीगेश्वर साहू द्वारा ग्राम भोरिंग में इस प्रकार स्वयंसेवक अपने अपने ग्रामों , वार्डों में स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.