Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, October 20, 2021

महासमुन्द में जिला अस्पताल परिसर में खुला श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर , मुख्यमंत्री ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया शुभारंभ



जिला ब्यूरो प्रमुख मनोज गोस्वामी
महासमुन्द 20 अक्टूबर 2021
/ मुख्यमंत्री भूपेेश बघेल ने आज बुधवार 20 अक्टूबर को राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल (वीडियों कांफ्रेंसिंग) के जरिए छत्तीसगढ़ में 84 श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना के तहत जेनेरिक मेडिकल स्टोर से उपभोक्ताओं को ब्रांडेड कम्पनियों की गुणवत्तापूर्ण दवाईयां सस्ते दर पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि आम जनता को दवाईयों की मैक्सिमम रिटेल प्राईस (एमआरपी) न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। आज इस योजना का शुभारम्भ हुआ है।


 मुख्यमंत्री ने कहा इन सभी दुकानों में 250 से अधिक प्रकार की दवाईयॉ, सर्जिकल सामग्री एवं लघु वनोपज की सामग्रियां कम कीमत पर आम जनता को उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दवाईयों के होम किट और ट्रेवल किट का लोकार्पण भी किया। यह किट श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। दवाईयों की होम किट की कीमत 699 रुपए है, जो इन मेडिकल स्टोर में 290 रुपए की मूल्य पर तथा ट्रेवल किट जिसकी कीमत 311 रुपए है वह 130 रुपए में उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए। इससे दवाईयों पर होने वाले खर्च का बोझ कम होगा। इस योजना का संचालन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह विभाग मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का संचालन पहले से ही कर रहा है।

 इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक मोहन मरकाम, मोहित राम केरकेट्टा, पुरुषोत्तम कंवर सहित मुख्य सचिव अमिताभ जैन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी., राज्य शहरी विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौमिल रंजन चौबे उपस्थित थे।

 महासमुन्द से संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष महासमुन्द प्रकाश चंद्राकर, कलेक्टर डोमन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  आकाश छिकारा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, नगर पालिका अधिकारी ए.के. हालदार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, नागरिक गण वर्चुअल जुड़े। महासमुन्द जिला चिकित्सालय परिसर में यह जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोला गया है। संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना में आने वाले समय में प्रदेश के 169 शहरों में 190 मेडिकल स्टोर प्रारम्भ करने की योजना है। इन मेडिकल स्टोर में 251 प्रकार की जेनेरिक दवाईयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य होगी। इसके अलावा वन विभाग की संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा। इन मेडिकल स्टोर से मिलेन वाली जेनेरिक दवाईया 20 ब्रांडेड कंपनियों की होगी जो सस्ती होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण भी होगी। विभागीय सचिव ने बताया कि इन दुकानों पर सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालकों को दो रुपए प्रति वर्ग फीट की दर से नगर पालिका, नगर निगम दुकान उपलब्ध करायी है। ये दुकानें सरकारी अस्पतालों के आस-पास है।

मुख्यमंत्री बघेल ने जिला राजनांदगांव, बिलासपुर, बस्तर, कोरबा आदि के जनप्रतिनिधियों और हितग्राहियों से बात की। बिलासपुर की पहली जेनेरिक स्टोर से दवाई खरीदने वाली हितग्राही मोना गुरिया ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए बताया कि उन्होंने 5000 रुपए की दवाई खरीदी जिसमें उन्हें 2500 रुपए की बचत हुई। यह बचत राशि उन्हें अन्य कार्य में काम आएगी। वही अश्वनी तिवारी ने बताया कि वे कैंसर से पीड़ित है, उन्हें 1400 रुपए की दवाई 300 रुपए में मिली है। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से कहा कि वे इस योजना का प्रचार करें। अपने आस-पास के लोगों और नाते रिश्तेदारों को भी इस योजना के बारे में बताएं। उन्होंने कहा दवाईयों में लोगों का बहुत पैसा खर्च होता है। जेनेरिक मेडिकल स्टोर खुल जाने से ब्रांडेड कंपनियों की कम कीमत पर दवाईयां मिलेंगी। जिससे उन्हें फायदा होगा और बचत राशि का पैसा दूसरे कार्याें में काम आएगा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad