आगामी सुसायटी चुनाव कुसुमकसा में किसान मोर्चा ने भी अपने पैनल तैयार कर के 11 के 11 सीट के लिये अपने दावेदार चुनाव में खड़ा किये है
कुसुमकसा :- आगामी सुसायटी चुनाव कुसुमकसा में किसान मोर्चा ने भी अपने पैनल तैयार कर के 11 के 11 सीट के लिये अपने दावेदार चुनाव में खड़ा किये है ,,,किसान मोर्चा टीम के प्रभारी गांधी सिन्हा ने बताया कुसुमकसा सुसायती में किसानों का पर्चा जमा होने से पहले कोचियों का धान आ जाता है और इस भस्टाचार को पूर्ण खतम करने के लिये किसान भइयो व बहनो से साथ मिल के एक किसान मोर्चा नाम से पूरा पैनल तैयार कर के उतारा है जिसमे अनुसूचित जनजाति महिला के लिये 2 सीट
अनुसूचित जनजाति पुरुष के लिये 2 सीट
पिछड़ा वर्ग के लिये 1 सीट
सामान्य के लिये 06 सीट आरकक्ष था सभी सीटों के लिये चुनाव में अपना मोर्चा खोल दिया है और इस पैनल से किसानों को और भरोसा बड़ गया है जो किसान खुल कर इस पैनल का समर्थन कर रहे है।
CNI News दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.