दिनांक 19 नवंबर 2021 से 21 नवंबर 2021 तक जिला धमतरी में संपन्न हुई 19 वीं सब-जूनियर बालक / बालिका), जूनियर एवं सीनियर (पुरुष / महिला) छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशीप 2021-22 में रायपुर जिला वेटलिफ्टिंग बालक / पुरुष टीम तीनों आयु वर्ग में चैम्पियनशीप का खिताब हासिल किया।
विषयांतर्गत आपको हर्ष के सूचित किया जाता है कि दिनांक 19 नवंबर 2021 से 21 नवंबर 2021 तक जिला धमतरी में संपन्न हुई 19वीं सब-जूनियर (बालक / बालिका) जूनियर एवं सीनियर (पुरुष / महिला) छत्तीसगढ़ प्रदेश बेटलिफ्टिंग चैम्पियनशीप 2021-22 में रायपुर जिला बेटलिफ्टिंग (बालक / पुरुष) टीम तीनों आयु वर्ग में चैम्पियनशीप का खिताब हासिल किया।
सब-जूनियर बालक वर्ग में 55 किलोग्राम वजन वर्ग में भाग लेते हुए श्री हंसराज मार्कण्डे ने 75 किलोग्राम स्नैच 91 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क कुल 166 किलोग्राम वजन उठाकर बेस्ट लिफ्टर का खिताब हासिल किया इसी तरह जूनियर वर्ग की 67 किलोग्राम में सुभाष लहरे ने 110 किलोग्राम स्नैच 141 किलोग्राम वलीन एंड जर्क कुल 251 किलोग्राम वजन उठाकर बेस्ट लिफ्टर एवं सीनियर वर्ग में श्री अतिश पाटिल ने 133 किलोग्राम स्नैच 160 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क कुल 293 किलोग्राम वजन उठाकर 3 नया रिकार्ड बनाते हुए बेस्ट लिफ्टर का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता रायपुर जिला को पुरूष वर्ग में 17 स्वर्ण, 15 रजत एवं 4 कारय कुल 36 पदक तथा महिला वर्ग में 2 स्वर्ण 3 कांस्य कुल 5 पदक प्राप्त हुए। समस्त पदक विजेता खिलाड़ियों को रायपुर जिला भारोत्तोलन संघ के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाए दिए।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.