गंदगी फैलाने वालो पर होंगी जुर्माने की कार्रवाही, आज पुष्पक नगर के 5 दुकानदारो पर हुआ 10 हज़ार 5 सौ रुपए का जुर्माना...
दुर्ग / 27 नवम्बर। नगर पालिक निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत आयुक्त हरेश मंडावी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ 2022 स्वच्छ्ता मिशन के तहत दुर्ग शहर को अव्वल लाने के लिए योजना तैयार की गई।
कार्यशाला डाटा सेंटर में मौजूद स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान, जावेद अली, स्वच्छ्ता निरीक्षण जेएस भुपाल, पीआईयू, शेखर वर्मा,राहुल मोराने,मुक्तेश मनीष त्रिपाठी समस्त स्वच्छता निरीक्षक एवं दरोगा उपस्थित थे।
निगम आयुक्त श्री मंडावी ने कहा कि दुर्ग शहर को स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2022 की आई बारी, स्वच्छ्ता सर्वेक्षण दु हज़ार बाइस,अब दुर्ग ह मैदान में आइस साथ योजना अंतर्गत
जिसमें डोर टू डोर कलेक्शन सोर्स एग्रीगेशन नाली की सफाई रोड की सफाई कचरा फेंकने पर जुर्माने की कार्रवाई प्लास्टिक बैन के निर्देश दिए गए,
जीबीपी पॉइंट का निपटान वार्ड में फाइन संबंधित कारवाही वार्डो से सुखा गीला कचरा अलग अलग,तालाबों की सफाई शंकर नाला की सफाई व्यवसायिक परिसर में रात्रि कालीन सफाई की व्यवस्था,प्रचार प्रसार,स्वच्छता के संबंध में विभिन्न प्रतियोगिताएं
स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर होम कंपोस्टिंग।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.