खैरापलारी के 26 वर्षीय कैलाश ठाकुर की सड़क दुर्घटना में मौत
सीएन आई न्यूज़ सिवनी (म. प्र.) से छब्बीलाल कमलेशिया की रिपोर्ट
सिवनी खेतों में खाद यूरिया डालने के व अन्य जानकारी लेने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे कैलाश उर्फ गोलू पिता द्वारका ठाकुर (26) निवासी खैरापलारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई व बाइक में सवार एक अन्य साथी को भी चोट आई हुई है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरापलारी निवासी कैलाश अपने एक साथी के साथ शनिवार की शाम को सिवनी से वापस घर लौट रहे थे। बाइक में उनके साथ एक साथी विजय ठाकुर पिता पन्नालाल ठाकुर (45) निवासी पौगार हिनोतिया कान्हीवाड़ा भी सवार थे।
बाइक से घर लौटते समय जब उनकी बाइक सिवनी केवलारी रोड स्थित गांव रमपुरी-कामता के पास पहुंची तभी पीछे से जा रहे एक अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे कैलाश व उनके साथी विजय सड़क पर गिर गए। जहां विजय को तो मामूली चोट आई वहीं कैलाश उर्फ गोलू के सिर में गहरी चोट लगी। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने कैलाश को पहचान लिया और घटना की सूचना तत्काल परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौत मौके स्थल पर पहुंचे और कैलाश व विजय को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत कैलाश को मृत घोषित कर दिया।
इकलौता पुत्र था कैलाश – खैरापलारी निवासी कैलाश उर्फ गोलू इकलौता पुत्र है। व कैलाश की दो बहने जिनका भी विवाह हो गया है। परिवार के लालन-पोषण के लिए कैलाश कृषि कार्य व गाड़ी चलाने का काम करता था।
7 साल से बीमार पिता – वहीं परिजनों ने बताया कि कैलाश के पिता 7 साल पहले एक खंभे से गिर जाने से उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। जिसके चलते वह 7 साल से बीमार स्थिति में है। घर की देखरेख की जिम्मेदारी कैलाश के सिर पर थी और अब सड़क दुर्घटना में कैलाश की मौत हो जाने के बाद मां, पिता, पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.