27 नवम्बर को ग्राम पंचायत सराईपाली मे कबड्डी प्रतियोगिता का होगा आगाज
कोटा से सुरेंद्र विक्की मिश्रा
कोटा.....ग्राम पंचायत शिवतराई के आश्रित ग्राम सराईपाली में ब्लॉक कबड्ड़ी संघ कोटा के तत्वाधान में दो दिवसीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता का उद्घाटन आज 27 नवम्बर 2021 को ग्राम पंचायत शिवतराई के प्रथम नागरिक श्री मति गंगा दाऊ सिंह मरावी, श्री मति शांति मरकाम जनपद सदस्य जनपद पंचायत कोटा, श्रीमती मंदाकनी मरावी उपसरपंच, श्री भागवत सिंह मरकाम अध्यक्ष लघु वनोपज सहकारी समिति शिवतराई, श्री जीवन मिश्रा अध्यक्ष जिला कबड्ड़ी संघ बिलासपुर,श्री हेमन्त यादव चेयर मेन छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग,
श्री राजेन्द्र जगत अध्यक्ष ब्लॉक कबड्ड़ी संघ कोटा,श्री महाराज सिंह पैकरा सचिव कबड्ड़ी संघ कोटा, के द्वारा मां सरस्वती एवं बजरंगबली के प्रतिमा का पूजा अर्चना कर भब्य शुभारम्भ किया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के 66 टीमों ने अपना पंजीयन कराया है। प्रतोयोगिता को निर्धारित अवधि में सम्पन्न कराने दो मैदान बनाया गया है।प्रतियोगिता अपने निर्धारित समय प्रातः 10 बजे आरम्भ हुआ। उद्घाटन मैच बेड़ा पाट और दार सागर के बीच खेला गया काटें के मुकाबले में बेड़ा पाट 2 अंक से जीत हासिल किया।कार्यक्रम का सन्चालन एवं आंखों देखा हाल पीताम्बर पोर्ते द्वारा किया जा रहा है।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.