संबाददाता बिजय मजूमदार पखांजुर से----- परोलकोट क्षेत्र पखांजुर में बिजली विभाग की बडी कार्यवाही, दीपावली से ठीक पहले अचानक 300 घरों में अंधेरा हो गया। इन तीन सौ घरों की दीपावली अंधेरे में ही मनेगी । इनका गुनाह यह है इन्होंने बिजली का बिल नहीं चुकाया। पखांजूर के बिजली विभाग में उन सभी लोगों के कनेक्शन काटने के आर्डर दे दिए हैं , जिन का बिजली बिल ₹500 या उससे अधिक बकाया है । ऐसे में अब इन लोगों की दीपावली तो काली ही बनेगी।विभाग की माने तो पखांजुर कार्यपालन अभियन्ता के अंतर्गत 12 करोड़ 39 लाख 55 हजार 795 रुपया की वसूली सरकारी व निजी उपभोक्ताओं से वसूल किये जाना है। कनेक्शन काटे जाने के अभियान में अब तक 300 लोगों का कनेक्शन काटा जा चुका है।जानकारी के अनुसार पखांजुर तहसील में लगातार उपभोक्ताओं के संख्या बढ़ने के कारण विद्युत विभाग ने पखांजुर में कार्यपालन अभियंता की नियुक्ति कर दिया।पखांजुर कार्यपालन अभियंता के दो सब स्टेशन पखांजुर 01वन और पांखजुर 02 है।जिसमे पांखजुर वन के अंतर्गत पखांजुर,कापसी,बड़गांव और पांखजुर 2 के अंतर्गत बांदे,छोटेबेठिया व मथुरा बाजार कलेक्शन पॉइंट बनाया गया है कार्यपालन अभियंता कार्यालय के प्रारम्भ हो जाने के बाद बिजली की समस्या का निराकरण भी हुआ है।वही अब निर्बाध ढंग से बिजली की सप्लाई भी हो रही है।उसके एबज में उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने के लिए सामने नही आ रहे है।जिसके चलते विभाग ने दीपावली के पहले अभियान चलाया है,जिसमे 500 रुपया से अधिक जिसका बिल है उसको बिजली बिल पटाना होगा,नही तो उसकी लाइन कटेगी और उसे अंधरे में दीपावली त्यौहार मनना पड़ेगा।उपभोक्ताओं को अभी भी समय है कि अपना बकाया बिल को पटा देवे नही तो अंधेरे में रहने की तैयारी कर लेवे।कोरोना के कारण वसूली अभियान प्रभावित रहा कोरोना के कारण विगत ढेड़ साल में बिजली विभाग के वसूली अभियान प्रभावित हुआ था।जिसके कारण बकायादारों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है और इसका सीधा असर मंडल के राजस्व को प्रभावित कर रहा है।पखांजुर कार्यपालन अभियंता के अंतर्गत 39628 उपभोक्ता है जिसमे पखांजुर वन के अंतर्गत 23630 और पखांजुर 2 के अंतर्गत 15998 उपभोक्ता है। पखांजुर वन में विभाग को 7 करोड़ 35 लाख 26हज़ार 341 और पखांजुर 2 में विभाग को 5 करोड़ 14 लाख 29 हजार 454 रुपया का वसूली किया जाना है।बिल अदा करके बचे असुविधा से कार्यपालन अभियंता आर.के.चौहान ने कहा कि सभी जोन वितरण केंद्र में प्रभारियों को ये निर्देश दिया गया है कि बिजली बिल नही अदा करने की स्थिति में तुरंत कनेक्शन काटना सुनिश्चित करे,इसके अलावा बकायादारों से त्वरित रूप से बिजली बिल की वसूली भी करे।उन्होंने आम उपभोक्तओं से कहा कि दीपावली पूर्व बिजली बिल अदाकर असुविधा से बचा जा सकता है।विभाग को पांखजुर के सभी जोन से 12.50 करोड़ की करना है वसूली,शासकीय विभाग से 2.65 व गैरशासकीय का 9.85 करोड़ है बकाया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.