Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, November 29, 2021

संस्कार भारती का परिवार मिलन कार्यक्रम संपन्न

 


रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट 

रतनपुर...संस्कार भारती जिला बिलासपुर का दिपावली परिवार मिलन कार्यक्रम ऐतिहासिक  एवं धार्मिक नगरी रतनपुर के प्रसिद्ध गज किला में संपन्न हुआ। कार्यक्रम  संस्कार भारती के प्रांतीय कोष प्रमुख माननीय जागेश्वर मानसर जी,दाऊ मंदराजी सम्मान से सम्मानित  लोक कलाकार काशीराम साहू जी के विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ विशेष अभ्यागत के रूप में श्री आर.के.रात्रे मुख्य अभियंता दुर्ग संस्कार भारती के प्रांतीय सह महामंत्री अनिल जोशी  बिलासपुर जिला इकाई के अध्यक्ष माननीय राजेश सोनार,

राष्ट्रीय कवि संगम के श्री राघवेंद्र दुबे जी उपस्थित रहे गजकिला  के मुक्तांगन  में आयोजित कार्यक्रम  मे बिलासपुर जिला इकाई के अलग-अलग स्थानों से स्वजन उपस्थित रहे, परिवारिक वातावरण में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में अनेक  प्रकार के खेल,गीत संगीत का कार्यक्रम मनोरंजन के लिए रखा गया था जिसमें सभी ने उत्साह के साथ भाग लेकर के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने मे अपनी सहभागिता निभाई क्रीडा प्रमुख कु.कीर्ति कहरा एवं श्रीमती पूर्णिमा तिवारी के मार्गदर्शन में कुर्सी दौड,  चम्मच दौड़,पाशिंग बाल के कार्यक्रम संपन्न हुए,


जिला इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शुकदेव कश्यप एवं सहकोष प्रमुख श्री दिनेश पांडे के नेतृत्व में उपस्थित स्वजनों को ऐतिहासिक किले का भ्रमण कराकर  उसके ऐतिहासिक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार एवं रतनपुर के गौरव श्री काशी राम साहू जी को दाऊ मंदराजी सम्मान से सम्मानित होने पर संस्कार भारती परिवार जिला इकाई की ओर से शाल श्रीफल भेंट करके सम्मानित किया गया, साथ ही साहित्य विधा के प्रांतीय प्रमुख श्री विश्वनाथ कश्यप जी को  डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने पर समन्वय साहित्य परिवार की ओर से श्री राघवेंद्र दुबे जी ने स्मृति चिन्ह  भेंट करके सम्मानित किया,
 

सहभोज के पश्चात आयोजित द्वितीय चरण के कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अंचल के कवि दीनदयाल यादव निलेश, गया प्रसाद साहू रतनपुरिहा, आयुषी बाजपेई, राजेश सोनार, पूर्णिमा तिवारी, ज्योति बाजपेई,दिनेश पांडेय, की कविताओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया,इस अवसर पर प्रमुख अभ्यागत जागेश्वर मानसर जी ने कहा कि संस्कार भारती कला के क्षेत्र में लोगों को निरंतर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है इस तरह के पारिवारिक आयोजन से एक दूसरे को जानने समझने के अवसर के साथ-साथ हमारे अंदर के कलाकार को भी एक मंच मिलता है।विशेषअतिथि श्री आर के रात्रे मुख्य अभियंता दुर्ग, 
ने इस अवसर पर अपने पुराने शौक को याद करते हुए कहा की संस्कार भारती ने उनके पुराने दिन लौटा दिये जब बचपन मे कोरे केनवास पर अपनी भावनाओं के चित्र उकेरा करता था।श्री राघवेंद्र दुबे अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम ने कहा की संस्कार भारती का परिवार मिलन समारोह ऐतिहासिक है क्योंकि आज हम अपने परिवार मे एक साथ समय नही बिता पाते ऐसे मे जिले भर के स्वजनों का मिलना यादगार पल है। श्री अनिल जोशी जी प्रांतीय सहमहामंत्री,ने राजभाषा दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम मे अपनी मातृभाषा मे हस्ताक्षर करने का आह्वान किया।

विशेष अतिथि लोककलाकार श्री काशीराम साहू ने गीतो के माध्मम से अपनी अभिव्यक्ति दी। इस अवसर पर आयोजित खेल स्पर्धा के विजेताओं को  कलम एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। वंदेमातरम के समवेत गायन से संपन्न हुए इस कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री बालमुकुंद श्रीवास ने किया एवं आभार प्रदर्शन कार्यकारी अध्यक्ष शुकदेव कश्यप ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम को सफल बनाने मे शिरीष पागे, राजेश सोनार, संरस्वती सोनी, भुवनेश्वर चन्द्राकर, योगेश करंजगावकर,
सुमित बंसल दीनदयाल यादव, ज्योति वाजपेयी, विश्वनाथ कश्यप,शिवचरण साहू,उमेश तिवारी यागुवेंद्र डिक्सेना,हिमांशु विक्रमादित्य श्रीवास्तव, कीर्ति कहरा, श्रीमती नीलू पांडेय, श्रीमती ब्रह्माणी कश्यप,श्रीमती नीलम वर्मा ,श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव, श्रीमती प्रीति डिक्सेना,रामचरण साहू श्रीमती पूर्णिमा तिवारी, आशा कश्यप, माया चन्द्राकर, ज्योति श्रीवास, आयुषी वाजपेई,आदित्य वाजपेयी,ज्योति चन्द्राकर,सृष्टि वर्मा, सर्वज्ञ श्रीवास्तव, अभ्युदय श्रीवास,अंकिता पांडेय,आशी डिक्सेना श्रीमती राजेश्वरी कश्यप, का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad