::*जिला बलौदाबाजार सिमगा ब्लॉक के केसदा की खबर परीक्षेत्र के किसान गायों के फसल चरने से परेशान*
::
केसदा आज ग्राम केसदा के साथ साथ आसपास के गांव के किसानों से बातचीत से पता चला कि किसान कितनी मुश्किलों से सामना करके खेती किसानी का कार्य करता है जिससे उसका और उसके परिवार का पालन पोषण होता है।
जो आज के समय में बढ़ती महंगाई और सरकार की नीतियों से वंचित होकर कर कर रहे हैं किसानी। जिसमें पंजीयन से लेकर कृषि संबंधित कार्य के लिए किसानों को शासकीय कार्यालयों के चक्कर काटना पड़ रहा है और उनका काम हड़ताल और प्रशासकीय कमजोरी के कारण से समय पर नहीं हो रहा है काम इससे कृषक बहुत परेशान है क्योंकि पूरे परीक्षेत्र में धानकी फसल की कटाई मिजाई के कार्यों का जोर है ।जिससे ग्रामीण कृषि कार्य में व्यस्त है। कृषक किसी तरह से तैयार हुए फसल को घर लाकर मिजाई कर मंडी ले जाने की तैयारी में है। क्योंकि प्रशासन द्वारा धान खरीदी का तिथि निर्धारित की जा रही है। परंतु किसानों का कहना है कि घेरा के अंदर फसलों को भी गायों के द्वारा चराई से बहुत नुकसान हो रहा है ,जिसके चलते किसान मजबूर होकर अपनी फसल बचाने में लगे हैं। किसी तरह से गाय के चारा बनने से पहले जैसा भी हो फसल की कटाई कर घर लाया जाए इस प्रकार से किसानी करने में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ।इस प्रकार प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम केसदा, रिंगनी, झिरिया , कामता, डोंगारिया ,सिमगा , खपरीकला , बिलाड़ी, नेवधा , हथबंद सहित पूरा सुहेला परिक्षेत्र तक के किसानों की यही दशा है जिससे किसान बहुत परेशान है। प्रशासन से उचित निर्देश की आशा है।
सेंट्रल न्यूज इण्डिया से सिमगा ब्लॉक न्यूज रिपोटर प्रकाश पाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.