ब्लॉक कांग्रेस रतनपुर की बुथ बैठक आज बाँसाझाल में सम्पन्न
रतनपुर से ताहिर अली की रिर्पोट।
रतनपुर:ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) की लगातार चल रही बैठक की कड़ी आज बाँसाझाल में सम्पन्न हुई प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के आव्हान के बाद यह बुथ गठन प्रक्रिया पूरे प्रदेश में चालू हो चुकी है, ऐसी तारमतय में रतनपुर ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या भी अपनी ब्लॉक की टीम के साथ बेहद शक्रिय भूमिका निभा रहे आधे से ज्यादा बुथ की बैठक संम्पन्न होकर गठन की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है बचे बूथों में लगातार बैठक एवं ग्रामवासियो की सर्वसम्मति से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बुथ में गठित किया जा रहा है 30 लोगो की यह टीम जिसमे महिला,बुजुर्ग, पुरुष एवं युवाओ की भूमिका रहेगी जो लोगो की समस्याओ का समाधान करेगी साथ राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओ से लोगो को लाभान्वित भी करेंगे ऐसी कड़ी में आज यह बैठक एवं बुथ गठन की प्रक्रिया आज ग्राम बाँसाझाल में संपन्न हुई जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या,उपाध्यक्ष जशवंत जायसवाल, महामंत्री संतोष साहू, प्रवक्ता राजा रावत,मीडिया प्रभारी रवि रावत,सुधीर दुबे, दाऊ राम जायसवाल,रविदास मानिकपुरी,रामावतार शुक्ला, नवलसिंह,कामता प्रसाद चौबे,किरण सिंह पैकरा, श्रीमती बनमथ तिवारी,उर्वशी तिवारी,चैतीबाई यादव,नवल सिंह, कामता प्रसाद,रामावतार शुक्ला, लाल प्रसाद,संतोष कहार, रविदास,सोनदास, महेत्तर आर्मो, राधे शुक्ला, अमन शुक्ला, अभिषेक दास, बनमत बाई, संतोषी बाई, गनेशिया बाई, जानकी बाई, चैती बाई, उर्वशी तिवारी,मानकुंवर,सावित्री बाई सहित अन्य ग्रामवासीजन उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.