*पटना पुलिस की बड़ी कार्यवाही.....शातिर चोर अब पुलिस की गिरफ्त मे....।*
खबर कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र से है जहाँ पटना पुलिस की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी धर्मेश कुमार मण्डलेकर दिनांक 13 अगस्त 2021 को पटना थाना आकर लिखित आवेदन पत्र पर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 12 अगस्त को शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर मेरे घर के गेट व दरवाजा का ताला तोड़कर आलमारी में रखा दो टी शर्ट, तीन नग शर्ट एक सोने का नैकलेस, एक सोने की ईयररिंग,
एक सेट चांदी की पायल एवं दो नग सोने की अंगुठी जिसकी कुल कीमत लगभग 1 लाख 40 हज़ार रूपये है जिसे कोई चोरी कर ले गये है जिसे अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।
उक्त अपराध के पतासाजी हेतु शपुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन पर उप पुलिस अधीक्षक बैकुन्ठपुर कविता ठाकुर के नेतृत्व मे थाना प्रभारी पटना उप निरीक्षक सौरभ द्विवेदी, पुलिस सहायता केन्द्र कटकोना प्रभारी चेतन राजवाड़े, अन्य स्टाप की टीम गठित कर मामले की पतासाजी मे लगाया गया था। घटना के बाद से गठित पुलिस टीम लगातार सभी संदेहियों से पूछताछ कर रही थी।
इस दौरान विवेचना के मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चोरी किये गये मशरूका में से चोरी गयी शर्ट को संदेही मनोज कुमार राजवाड़े पहन कर घुम रहा है कि मुखबिर सूचना पर जाकर आरोपी को थाना लाया गया और कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी मनोज कुमार राजवाड़ें द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया जाकर चोरी का मशरूका कुछ अपने पास रखना तथा कुछ मशरूका आरोपी अजीत कुमार सोनी तथा जितेन्द्र सोनी को बेचना बताया।
जितेंद्र सोनी की पतासाजी पर आरोपी का मृत्यु होना पाया गया उक्त आरोपी मनोज कुमार राजवाडे एवं अजीत कुमार सोनी से सोने के हार तथा गलाया हुआ सोना चादी तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल एवं ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का सब्बल आरोपीयों के मेमोरण्डम स्थान बैकुन्ठपुर से जप्त कर आरोपीयो को आज दिनांक 12 नवम्बर को गिरफतार किया गया है।
*CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट*
*कोरिया, बैकुंठपुर छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.