नाबालिक लड़की को बहलाफुसला कर अपने साथ भगा कर शादी कर पत्नी बनाकर रखने वाला आरोपी गिरफ्तार।
सी एन आई पेंड्रा ब्यूरो रिपोर्ट
पेन्ड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के थाना गौरेला क्षेत्र में रहने वाली नाबालिक लड़की की माता ने अप्रैल 2021 में थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसकी नाबालिक लड़की घर से बिना बताए कही चली गई है जिस पर थाना गौरेला में अपराध क्रमांक131/21धारा 363 ता.ही.का कायम कर नाबालिक लड़की एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि नाबालिक लड़की कोरबा में श्याम हालदार नाम के बंगाली युवक के साथ रह रही है तब तत्काल इस सूचना से पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मारवाही त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया तथा दिशा निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरेला युवराज तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर नाबालिग के पतासाजी हेतु टीम कोरबा रवाना किया गया था जिन्होंने नाबालीग को सुरक्षित आरोपी श्याम हलदार के घर से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया दौरान विबेचना आरोपी के द्वारा नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले जाने तथा विवाह कर पत्नी बना कर रखने पर धारा 363,366,376भादवी और 4-6 पॉकसो एक्ट का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर आरोपी श्याम हलदार पिता सुंदर हलदार उम्र 24 वर्ष निवासी सितामढ़ी इम्लिदुग्गु कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.