*नवागांवकला में हुआ माताओं का उन्मुखीकरण*
शासकीय प्राथमिक शाला एवम् ग्रामपंचायत के संयुक्त तत्वाधान में 28, नवंबर को ग्राम नवागांवकला में माताओं का उन्मुखीकरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता उप सरपंच श्री धनेश वर्मा ने की।मुख्य अतिथि थे पूर्व प्रधान पाठक श्री कामता प्रसाद तिवारी जी।कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों की सर्वांगीण विकास में माताओं को जोड़ना,उन्हे बच्चो के व्यवहार,अनुशासन, सीखने में आने वाली समस्याओं से संबंधित जानकारी व मार्गदर्शन देना है।श्रीमती सुनीता ठाकुर (प्रभारी प्रधान पाठिका) ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से पालक स्कूल से जुड़ते है। बच्चो की उपस्थिति नियमित होती है।सब में नई ऊर्जा का संचार होता है।
*अंगना में शिक्षा* को लेकर बच्चो को घर पर ही सुन्दर तरीके से कैसे हम घरेलू सामानों से कैसे सिखाना है यह ज्ञान माताओं को श्रीमती नैना वर्मा ने दिया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था माताओं के लिए खेल_ आलू दौड़,रस्सा खींच,चम्मच गोली दौड़,मटका फोड़,जलेबी दौड़, सुईधागा दौड़,कुर्सी दौड़ जैसे बहुत ही मजेदार खेलों का आनंद माताओं ने उठाया।सभी स्वयं सहायता समूहों की महिलाए जुड़ी और सहयोग किया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव के पंच श्री बिसेसर वर्मा,श्रीमती लता,श्रीमती सुनीता,श्री कमल रजक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती चेतना सिंह,श्रीमती ललिता यादव, अतेश्वेरी वर्मा तथा भारी संख्या में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
*सीएनआई खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.