डोंगरगाँव
संविधान दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम रामपुर में भारत के संविधान उद्देशिका का पठन किया गया
26 नवंबर ही के दिन 1949 में भारत की संविधान सभा में अपने संविधान को अपनाया था इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था भारत के नागरिकों को संविधान के प्रति जागरूक करने और संवैधानिक मूल्यों को याद दिलाने के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2015 में श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर 26 नवंबर को भारत के संविधान दिवस वा कानून दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 26 नवंबर 2021 को ग्राम रामपुर में ग्राम पंचायत के द्वारा 72 वा संविधान दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था
1 .सविधान रैली
2 .चलित संविधान पाठशाला
3 .सामूहिक संविधान अध्ययन
4 .सविधान गीत
5 .संविधान प्रश्न उत्तर
6 .मितानिन सम्मान समारोह
7 .नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री मनीष कुमार साहू जी (जनपद सदस्य डोंगरगांव) अध्यक्षता माननीय श्री राम दयाल ठाकुर जी (सेवा नृत्य नयाब तहसीलदार) विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जीवन लाल साहू जी , श्री बेनी राम बोरकर जी , श्री रूपचंद साहू जी , श्री दूधनाथ मंडावी जी , श्री जयराम ठाकुर जी , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रामपुर प्रधान पाठक श्रीमती अल्का साहू,श्री एम डी वाल्दे , श्रीमती रमन वाल्दे ,श्रीमती ममता सलामे एवं प्राथमिक शाला रामपुर प्रभारी प्रधान पाठक श्रीमती आरती श्रीवास्तव, श्रीमती अल्का शर्मा, श्रीमती झमीत तारम श्रीमती महेश्वरी साहू। वा ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती रत्ना बोरकर जी उपसरपंच श्री केवल राम सिन्हा जी व समस्त पंचायत के पंच गण अधिकारी और समस्त ग्रामवासी व स्कूल के बच्चे उपस्थित हुए ।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.