भोपाल : दुनिया भर में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्राँन को लेकर सरकारों ने एक बार फिर कई तरह के प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है। केंद्र से आए निर्देशों के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश में स्कूल संचालन को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दि है।
क्लास का विकल्प रहेगा और पैरेंट्स की इच्छा होगी तो ही बच्चे स्कूल जाएंगे, उनकी अनुमति आवश्यक होगी।
विदेशों से आए सभी लोगों की जांच होगी: सीएम शिवराज सिंह
एक महीने में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से जितने भी लोग यहां आए हैं, उनकी जांच करने और अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसे आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग के सैंपलों की संख्या भी हम बढ़ाएंगे, ताकि अगर कहीं इस तरह की स्थिति बने तो जानकारी का अभाव न रहे।
ऑफिस में एक भी कर्मचारी बिना वैक्सीन मिला तो बॉस की छुट्टी: कलेक्टर
इंदौर में कलेक्टर ने डिसीजन लिया है कि किसी भी सरकारी एवं प्राइवेट ऑफिस में ऐसा एक भी कर्मचारी उपस्थित नहीं होना चाहिए जिसका वैक्सीनेशन कंप्लीट नहीं हो गया। सभी कर्मचारियों को वैक्सीन के दोनों डोज लग गए हैं यह सुनिश्चित करना उस ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारी की जिम्मेदारी है। यदि एक भी कर्मचारी 100% वैक्सीनेटेड नहीं मिला तो उस ऑफिस के बॉस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कोरोनावायरस के नए वेरिएंट को लेकर न्यूयॉर्क में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है जबकि 15 से ज्यादा देशों ने अफ्रीका और उन सभी देशों से हवाई यातायात प्रतिबंधित कर दिया है जहां पर कोरोनावायरस का नया वेरिएंट पाया गया है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया .
सीएन आई न्यूज़ सिवनी मध्य प्रदेश से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.