नंदी महाराज स्थापना एवं मंच लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे- नवाज भाई
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष माननीय नवाज भाई , डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम धनडोगरी पंचायत के आश्रित ग्राम मानिकपुर में मंच लोकार्पण तथा नंदी महाराज प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे तथा पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर नंदी महाराज जी की स्थापना किया साथ में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू जी डोंगरगढ़ जनपद उपाध्यक्ष भाई नरेंद्र वर्माजी विशिष्ट अतिथि रहे माननीय भाई नवाज खान जी द्वारा संबोधन में कहा गया कि मुख्यमंत्री द्वारा किसान हितेषी योजनाएं जो किसानों को लेकर कार्य हो रही है वह एकमात्र छत्तीसगढ़ राज्य है जहां माननीय भूपेश बघेल जी की सरकार द्वारा किसानों को ₹ 2500 धान की क्विंटल तथा किसान मजदूर एवं गोपालक लोगों के लिए गोबर खरीदी जैसे योजनाएं जो कि डायरेक्ट किसानों के खातों में पैसा डालने का कार्य कर रही है एवं तीजा पोरा के मौके पर महिला समूह की महिलाओं द्वारा निकाले गए बैंक के कर्जा माफ कर महिला समूह को आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहन दिया गया है जो की एकमात्र छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार है जो युवा मजदूर किसान सभी के हित में कार्य कर रही है तथा मुझे मुख्यमंत्री द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं हमेशा किसानों के हित में करुगा
कार्यक्रम में इंदिरा शक्ति संगठन की महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की बहुत- प्रशंसा किया नंदी महाराज प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सरपंच मीना बाई साहू उपसरपंच महेश वाघमारे जी नेमीचंद साहू जी गांव पटेल अश्वनी कुमार नारायण साहू मीना महोबे जीत भाई भागचंद गोपेश हीरामन बाल किशन मुन्ना साहू चोआ राम साहू गैंदलाल राम साहू जीवन गोपाल ओम प्रकाश साहू छगन बाघमारे दीवान जगने मिनाअम्बादे सुनीता जगने रामलाल तीजो बाई आगाशीया पेमीन बाई कांति लोहार बिना साहू चंचल साहू एवं समस्त ग्राम वासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.