छत्तीसगढ़ी प्रोग्राम लोक कला मंच में झुम उठा सेकर, दर्शकों ने छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों का आनंद लिया
अपनी मूल संस्कृति,कला और परंपरा के साथ छत्तीसगढ़
आगे बढ़ रहा है- रतनपुर मंडल अध्यक्ष तिरिथ यादव
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर.....छत्तीसगढ़ में लोक कला मंच छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों का एक अलग ही पहचान है छत्तीसगढ़ लोक कला मंच प्रीत के बंधना प्रमोशन पर कल सेकर में एक छत्तीसगढ़ी प्रोग्राम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि मंडल भा.ज.प. अध्यक्ष तिरिथ यादव ने छत्तीसगढ़ लोक कला मंच प्रीत के बंधना को बधाई दी। उन्होंने कहा की यहां की विलुप्त होती कला,संस्कृति,और परम्परा को पुनःस्थापित किया जा रहा है आज छत्तीसगढ़ अपनी संस्कृति,कलाऔर परम्परा से जुड़ रहा है।मुझे यह कहते हुए खुशी है की हमारे ग्रामीण अंचल में इस तरह से रंगारंग कार्यक्रम और जनता का प्यार उत्साह देखकर मैं बहुत आनंदित महसूस कर रहा हूं इस आयोजक समिति को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं इस अवसर पर जनपद पंचायत कोटा सभापति रघुवीर आर्मो कृषि सभापति ज्योति भानु कश्यप धन सिंह पोर्ते जनपद सदस्य ग्राम पंचायत तेंदू भाटा सरपंच उत्तम पूर्णिमा ग्राम पंचायत उमरिया दादर सरपंच श्रीमती सुखमणि पैकरा मंडल महामंत्री युवा मोर्चा हर्ष पटेल भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राजू दास मानिकपुरी भाजपा युवा मोर्चा दीपेश जलकारे शिव गुप्ता मनीष पात्रा ,सूरज यादव ,राजु पटेल,मणि शंकर एक दिवसीय लोक कला मंच प्रीत के बंधना को बधाई दिया जैसे जैसे आकाश में चांदनी फैलती रही ठीक उसी अंदाज में लोक कला मंच प्रीत के बंधना की कला और संस्कृति की कार्यक्रमों की प्रस्तुति का सिलसिला बढ़ता रहा। कार्यक्रमों की खुबसुरती बढ़ा दी। छत्तीसगढ़ ग्रामीण के दर्शक छत्तीसगढ की कला और संस्कृति में सरोबर हो गए।दर्शकों को एक से बड़क एक छत्तीसगढ़ी गीतों का आंनद उठाया।दर्शक छूम उठे दर्शक दीर्घा से लगातार तालिया बचती रही।इससे पहले छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति पर आधारित कर्मा नृत्य,एकता पर मिश्रित गीत, देश भक्ति, की झांकी की शानदार प्रस्तुति दी ग्राम में निवास विशेष नृत्य की बहुत खुबसूरत प्रस्तुति
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.