Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, November 24, 2021

दुर्ग - आदर्श आचार संहिता सहित नगरीय निकाय निर्वाचन कार्यक्रम की दी गई जानकारी.राजनीतिक दलोें के प्रतिनिधियों की बैठक ...

  निर्वाचन संपन्न होने तक धारा 144 प्रभावी रहेगी। इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र लेकर चलना प्रतिबंधित रहेगा...




दुर्ग 24 नवंबर 2021/नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं एसएसपी  बद्रीनारायण मीणा ने आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर आदर्श आचार संहिता सहित निर्वाचन  प्रक्रिया की जानकारी दी। 



बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिले में नगर निगम भिलाई, रिसाली, भिलाई-चरोदा, नगर पालिका परिषद जामुल एवं नगर पंचायत उतई में निर्वाचन होना है। इन नगरीय निकाय क्षेत्रों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। 

बैठक में बताया गया कि इन नगरीय निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। यहां निर्वाचन संपन्न होने तक धारा 144 प्रभावी रहेगी। इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र लेकर चलना प्रतिबंधित रहेगा। कोलाहल यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा।




नगरीय निकाय क्षेत्रों में निर्वाचन के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 नवंबर को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन एवं आरक्षण की सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 

27 नवंबर से 03 दिसंबर तक अवकाश के दिनों को छोड़कर नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। 04 दिसंबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 06 दिसंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 

नाम वापसी के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची एवं प्रतीक चिन्हों का आबटंन इसी तिथि को किया जाएगा। 20 दिसंबर को मतदान एवं 23 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।





नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूर्णतः आनलाईन माध्यम से होगी। संबंधित नगरीय निकायों क्षेत्रों के किसी भी  चॉइस सेंटर के माध्यम से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। 

आनलाईन नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये फार्म की कॉपी संबंधित नगरीय निकाय  के रिटर्निंग आफिसर के कक्ष में जमा करना होगा। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित प्रतिभूति राशि के अनुसार 

पार्षद पद हेतु नगर निगम क्षेत्रों के लिए 5 हजार रुपये, नगर पालिका परिषद क्षेत्रों के लिए 3 हजार रुपये एवं नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए 1 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। 

महिला अभ्यर्थियों एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित राशि की केवल आधी राशि निर्धारित किया गया है। निर्वाचन लड़ने  वाले अभ्यर्थियों के लिए निर्वाचन व्यय की सीमा निर्धारित किया गया है। 

इसके अनुसार नगर निगम क्षेत्रों के लिए 3 लाख से अधिक जनसंख्या की स्थिति में 5 लाख रुपये एवं 3 लाख से कम जनसंख्या वाले नगर निगम के लिए 3 लाख रुपये एवं नगर पालिका परिषद क्षेत्रों के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये व नगर पंचायतों के लिए व्यय सीमा 50 हजार रुपये निर्धारित किया गया है।










No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad