Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, November 28, 2021

यातायात पुलिस के "सुलभ सहयोग" के तहत बनाए गए वाहन चालकों के लाइसेंस


यातायात पुलिस के "सुलभ सहयोग" के तहत बनाए गए वाहन चालकों के लाइसेंस


रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट


रतनपुर:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा विगत दिनों यातायात पुलिस को जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर आम जनता को जागरूक करने एवं ड्राइविंग लाइसेंस वाहन प्रपत्र वाहनों में दुआ उत्सर्जन सहित दुपहिया चालकों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता एवं उपयोगिता की जानकारी दिए जाने के साथ-साथ मौके पर ही उन खामियों की प्रतिपूर्ति कराए जाने के दिशा निर्देश दिए गए।इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्ग निर्देशन पर आम जनता की सुरक्षा व सुविधा हेतु "सुलभ सहयोग" प्रारंभ किया गया है।


जिसमें यातायात की पुलिस की टीम द्वारा आज रतनपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रानी गांव में वाहन चालकों की विशेष चेकिंग करते हुए उनमें पाई गई खामियों जैसे ड्राइविंग लाइसेंस वाहन एवं धुंआ उत्सर्जन जांच का ना होना तथा दुपहिया चालकों के पास बिना हेलमेट धारण किए वाहन चलाते पाए जाने पर उन्हें इन सब के उपयोग एवं महत्व के विषय में समझाया गया तथा मौके पर ही कमियों की पूर्ति कराई गई। विदित हो कि यह सुधारात्मक विशेष अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा चलाया जा रहा है 

जिसमें वाहन चालको का लाइसेंस निर्धारित (शासकीय शुल्क पर ) वाहन का बीमा प्रपत्र, वाहन में धुआं उत्सर्जन की जांच सहित मौके पर ही आई एस आई मार्क हेलमेट किफायती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है।माह अक्टूबर 2021 में शासन द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के पूर्व से प्रचलित प्रावधानों में  में प्रसमन शुल्क दर में वृद्धि की गई है जो कि लाइसेंस बीमा पीयूसी बनवाने सहित हेलमेट के मूल्य से काफी अधिक है, ऐसे में प्रत्येक नागरिक को अनिवार्यता वाहन प्रपत्र अद्यतन रखना चाहिए।यातायात पुलिस का यह अभियान लगातार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के थानों में चलाया जावेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके आज के इस विशेष अभियान में लोगों की वाहन प्रपत्र में कमी पाए जाने पर 04 लोगों के लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई है।

 07 लोगों के वाहन में बीमा नहीं होना पाए जाने पर उसका मौके पर ही बीमा कराया जाकर पॉलिसी बांड उन्हें प्रदाय किया गया। 0 8 लोगों ने अपने वाहन का धुआं उत्सर्जन जांच कराया जो मापदंड के अनुरूप पाए जाने पर उन्हें पीयूसी प्रमाणपत्र प्रदान किया गया जो छह माह विधि मान्य होगा। इसी प्रकार 03 लोगों ने हीरो ब्रांड आई एस आई मार्क हेलमेट क्रय किया है।आज के इस अभियान में यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित बघेल,उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू सहित थाना प्रभारी रतनपुर हरविंदर सिंह,यातायात निरीक्षक राकेश चौबे,प्रधान आरक्षक सुरेश तिवारी तथा लाइसेंस प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु टीम में यातायात पुलिस के आरक्षक भोला साहू,रघुनाथ सिंहआकाश डोंगरे रमाकांत कश्यप राकेश सिंह का सहयोग रहा।आगामी सात दिवस तक रानी गांव थाना रतनपुर में ही यातायात पुलिस द्वारा "सुलभ सहयोग" के तहत अभियान चलाया जावेगा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad