मुंगेली लोरमी
मुंगेली से सुखबली खरे की रिपोर्ट 7898330621
अनुसूचित जाति महासंघ छत्तीसगढ़ के द्वारा मुंगेली जिला अंतर्गत लोरमी ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला डिलवापारा उरईकछार में प्रधान पाठक अयोध्या सिंह परस्ते के द्वारा पाठशाला तालिका में अनुसूचित जाति लिखवाने के जगह पर (हरिजन शब्द) लिखवा दिया गया है जिसके विरोध में आज अनुसूचित जाति महासंघ छत्तीसगढ़ के लोरमी ब्लाक के सैकडो पदाधिकारियों ने लोरमी तहसील पहुचकर अनुभागीय अधिकारी के नाम पर नायब तहसीलदार लोरमी को ज्ञिपन सौंपा गया है
और प्रधान पाठक अयोध्या सिंह परस्ते के ऊपर दंन्डात्मक कार्यवाही करने की मांग किया गया, आपको बता दें कि हरिजन शब्द कहे जाने पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा रोक लगा दिया गया है तथा उसके बदले अनुसूचित जाति लिखना या बोलना अनिवार्य किया गया है अन्यथा त्वरित कार्यवाही करने के आदेश भी जारी कर दिया है जिसके बाद भी प्रधान पाठक अयोध्या सिंह परस्ते के द्वारा पाठशाला तालिका में नियम कानून कि धज्जियां उड़ाते हुए हरिजन शब्द लिखवा कर पूरे सतनामी समाज के सम्मान भावना को ठेस पहुँचाया गया है जिसके कारण लोरमी क्षेत्र के अनुसूचित जाति में बहुत ही आक्रोश देखा गया है वही प्रधान पाठक के ऊपर कार्यवाही की मांग किया गया है और यह भी कहा गया है कि अगर प्रधान पाठक के ऊपर 1 हफ्ते के अंदर उचित कार्यवाही नहीं किया जाता है तो समाज के द्वारा सडक पर उतर कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है जिसका समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी यह जानकारी मीडिया को अनुसूचित जाति महा संघ छत्तीसगढ़ के भोला सतनामी ने जानकारी दिए
वही इस संबध मे प़धान पाठक ने कुछ कहने के बजाय गोल मोल जवाब देते हुए पल्ला झाड लिये
वही ईसपूरे मामले मे शिक्षा अधिकारी दिलीप राजपूत ने कहा की यदि कोर्ट के आदेश के बाद भी ऐसी शब्द का प्रयोग किया गया है वह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है इससे जाँच कराई जायेगी सही पाये जाने पर उचित कार्यवाही करने की बात कही
है बाहरहाल देखने वाली बात होगी की प़शासन इसे किया कार्यवाही करती है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.