अतुल पर्वत की पत्रिका सत्य स्वराज का विमोचन भी किया राष्ट्रीय मंत्री रवि शंकर भगत...
आज भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री रवि शंकर भगत प्रथम नगर आगमन ,भिलाई प्रवास के दौरान मेरे निवास पहुँचे ,
जहाँ #BhilaiCanDo,Parwat Foundation के अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अतुल पर्वत व उनकी पूरी टीम ने ज़ोरदार भव्य स्वागत वंदन अभिनंदन किया।
लगभग एक घंटे से ऊपर अतुल पर्वत के निवास पर राष्ट्रीय मंत्री भगत ने प्रत्येक कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
साथ ही आने वाले भिलाई नगर निगम चुनाव में भाजपा के समर्थन में काम करने को कहा।
इसके साथ अतुल पर्वत की पत्रिका सत्य स्वराज का विमोचन भी किया, व साथ ही #bhilaiCanDo द्वारा किये गये कार्यों की भी प्रशंसा की।
इसके बाद अतुल पर्वत ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर रवि भगत का आभार व्यक्त किया ।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.