7 वे राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर न्यायालय के न्यायाधीश शामिल हुए...
26 नवंबर को राष्ट्रीय संविधान दिवस जिला मुख्यालय स्थित संविधान स्मारक के स्थल पर 10 सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रही संस्था के द्वारा एकता की भावना को प्रकट करते हुए संविधान दिवस मनाया गया
उक्त आशय की जानकारी आयोजन समिति एवं स्वदेश मानवाधिकार संगठन के महामंत्री मनोज ठाकरे-ने देते हुए बताया भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 125 वीं जयंती संविधान निर्माता के रूप में सामाजिक न्याय और
अधिकारिता मंत्रालय ने इस दिवस को संविधान दिवस के रूप में मनाने के केंद्र सरकार के फैसले की अधिसूचना जारी की संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में समानता की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया
भारत सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस को *राष्ट्रीय संविधान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया
10 सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रुप में संविधान दिवस मनाने का सिलसिला विगत 7 वर्षों से चलता आ रहा है इसी कड़ी में आज सविधान स्मारक दुर्ग के स्थल पर भारत वर्ष की आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के अवसर पर न्यायालय व व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वह जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष की गरिमामई उपस्थिति में 26 नवंबर संविधान दिवस का सफल आयोजन किया गया
इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर दुर्ग न्यायालय के न्यायाधीश एडीजे राकेश वर्मा व विवेक कुमार एडीजे न्यायालय व आनंद कुमार विरासत एडीजी न्यायालय व
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मैजिस्ट्रेट राहुल शर्मा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गुलाब पटेल कल्पना स्वामीके द्वारा सर्वप्रथम महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर संविधान दिवस के आयोजन का शुभारंभ किया
इस पावन अवसर पर सम्मानीय अतिथियों एवं सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं वह संविधान के प्रति आस्था रखने वाले गणमान्य नागरिकों ने भारत के आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 दीप प्रज्वलित शायद 6:30 बजेकर संविधान के प्रति अपनी सर्व भौमिक आस्था प्रकट की
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों सामाजिक संस्थाओं के अधिकारी कार्यकर्ताओं व आम जनों ने भारतीय संविधान की उद्देशिका सामूहिक पठन कर उन सभी विभूतियों को नमन किया जिन्होंने 2 वर्ष 2 माह 18 दिन तक लगातार सतत संविधान को लिखा एवं 1949 को संविधान पूर्ण रूप बनाकर तैयार किया
भारतीय संविधान को 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया इस दिन को हम गणतंत्र दिवस कहते हैं वैसे संविधान का निर्माण 71 साल पहले इस दिवस को हुआ इसके महत्व को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर 2016 को राष्ट्रीय संविधान दिवस की घोषणा की
इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गुलाब पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा भारत के नागरिकों को अधिकारों के साथ-साथ देश के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति सजग एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है
इस अवसर पर राहुल शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपने उद्बोधन में कहा जिला विधिक सेवा केंद्र जरूरतमंद लोगों को निशुल्क -विधिकसेवा प्रदान करती है समय-समय पर लोक अदालत लगाया जाता है
जिसने लंबे समय से चल रहे प्रकरण को निराकरण किया जाता है और सामाजिक संगठन लीगल वालंटियर के रूप में कार्य कर सकते हैं भारत के संविधान हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है
भारतीय संविधान की यही एक खूबसूरती है संविधान के लिए मौलिक अधिकार हमें हमारी अधिकार कर्तव्य याद करते हुए में हमें जिम्मेदारी का एहसास भी कराते हैं इस अवसर पर समस्त सामाजिक संगठनों में
एकता की भाव प्रकट करते हुए संविधान दिवस अमर रहे भारत माता की जय वंदे मातरम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जिंदाबाद महात्मा गांधी अमर रहे के जय घोष के नारे लगा कर वातावरण को गुंजायमान किया
इस अवसर पर विश्व शांति दूत से ख्याति प्राप्त कासिम रायपुरिया जी ने देश भक्ति से प्रेरित गीत गाकर वातावरण को सामाजिक सोहार्द व राष्ट्रीयता का भाव जगाने के लिए सामाजिक संगठनों की ओर से विश्व शांति दूत कासिम रायपुरा जी का शाल और श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया
इस अवसर पर आभार प्रकट राइट हेल्प ब्यूरो की अध्यक्ष कविता रंगारी ने किया 26 नवंबर भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर
आयोजन में अतिथि रूप न्यायालय के राकेश वर्मा एडीजे दुर्ग विवेक कुमार वर्मा एडीजे ग्रुप में डालें श्री आनंद कुमार विश्वास एडीजे न्यायालय राहुल शर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मजिस्ट्रेट व
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गुलाब पटेल व वरिष्ठलोकतंत्र सेनानी गोवर्धन जायसवाल किशोर कनोजे मनोज ठाकरे-गोवर्धन लाल जासवाल (लोकतंत्र सेनानी)
संजय बोहरा - वर्षा बडे कविता रंगारी जय नारायण भट्ट पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले बालूराम वर्मा _स्वदेश मानव अधिकार संगठन से अध्यक्ष छोटू चावला दीपक निर्मलकर कल्पना स्वामी शेयर एंड
केयर फाउंडेशन के जयदेव सिंह जघाल-सुशांत पोद्दार के पूजा भुनेश्वरी उषा स्वाति मासूलकर के साथ-साथ
अनेक संगठन_ -रियल हेल्प ब्यूरो दुर्ग_जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान ,आरोमा पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी_सैल्यूट तिरंगा ,महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच से वेंकटेश राव एवं शशिकांत दुबे
छत्तीसगढ़_जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता गण_स्वामी विवेकानंद युवा समिति भिलाई नगर सक्षम जन कल्याण फाउंडेशन दुर्ग_सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता आम नागरिक इस गरिमा में संविधान दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर उपस्थित हुए

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.