डोंगरगांव
खुज्जी में जोरदार तरीके से निकाली गई जन जागरण रैली
रैली में डोंगरगांव विधायक हुए शामिल।
गढ़बो नवा छतीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने व मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश मे बढ़ती महँगाइयो को लेकर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर
डोंगर गांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चेतन दास साहू के नेतृत्व में गत 18 नवम्बर को जन जागरूकता पद यात्रा खुज्जी से निकाली गई जो सेक्टर के खुज्जी करेठी, बड़भूम आदि गांव में जाकर भूपेश सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं और मोदी सरकार की विफलताओं के बारे में बताया ,
इस जन जागरण पद यात्रा में निकले जन प्रतिनिधियों ने केंद्र के मोदी सरकार को कोसते हुये ,
जमकर नारे बाजी की।तथा नुक्कड़ सभा के माध्यम से जन मानस को छतीसगढ़ सरकार की लोक कल्याणकारी उपलब्धियों को बताते हुये कहा कि राज्य सरकार किस तरह गरीब मजदूर, किसान व मध्यम वर्ग के लिए काम कर रही है। वहीं केंद्र की मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण लगातार बढ़ रही महंगाई को उजागर करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है तथा चुनिंदा पूंजी पतियों को लाभ दिलाने के लिये नए नए हथ कंडे अपना रही है जिसका कांग्रेस पुरजोर तरीके से विरोध करती है।
इसी तरह तीन काले कृषि कानून जो किसानों के खिलाफ केन्द्र की भाजपा ने पास की है।
उसका भी विरोध कांग्रेस करती है।
जन जागरण पद यात्रा में प्रमुख रूप से डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ,उनकी धर्म पत्नी जय श्री साहू , पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बली राम साहू ,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुयश नाहटा,डोंगरगांव विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सद्दाम खत्री, महिला कांग्रेस महासचिव विभा साहू,ब्लॉक महिलाकांग्रेस जमुना साहू,डोंगरगांव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संध्या साहू ,नरेंद्र साहू,डोंगरगांव युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष धनंजय गोस्वामी,जनपद सदस्य दीपिका साहू, साधना भारती, डिसेंन साहू, प्यारे लाल गंगबेर, कुंजलाल साहू,सेक्टर प्रभारी मुरली निषाद, हीरा लाल निषाद,बसन्त देवांगन,महिला कांग्रेस प्रवक्ता श्रुति शुक्ला,बड़भूम सरपंच हुर्मेन्द्र साहू उप सरपंच अनीश खान,ओमप्रकाश रामटेके,जितेंद्र चुनारकर, अनिल पंसारी ,मधुकर सोनटके,कुम्भ लाल जोशी,मन्नू लालगंजीर दुली चन्द यादव सुंदर लाल साहू ,अयूब खान ,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.