खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से 02 घंटे के अंदर ही आरोपी गिरफ्तार...
ज्ञात हो कि दिनांक 28.11.2021 के 07.00 बजे रात्रि प्रार्थी अभिमन्यु साहू निवासी जोन 03 खुर्सीपार का भोजनालय हॉटल बंद कर घर आया था
घर में प्रार्थी की मां एवं पत्नि बैठे हुए थे उसी समय प्रार्थी का बड़ा भाई प्रभाकर साहू जो हमेशा शराब पीते रहता है, और शराब पीने के लिये घर के लोगों से पैसे मांगकर परेशान करते रहता है,
बाहर से घुमकर घर आया और प्रार्थी को शराब पीने के लिये पैसे मांगने लगा जिसे प्रार्थी के पैसे देने से मना करने पर माँ बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार करने लगा
जिसे प्रार्थी गाली गुप्तार करने से मना करने पर प्रभाकर साहू प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा
झगड़ा को देखकर बीच बचाव करने आये बड़े भाई जगन्नाथ साहू को भी हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा अपने पास रखे
एक लोहे का धारदार नुकीला चाकू को लहराते हुए प्रार्थी को आज तेरे को नहीं छोडुंगा कहकर मारने दौड़ाने लगे
प्रार्थी किसी तरह अपना जान बचाकर भाग निकला कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया। थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में
आरोपी के पता तलाश हेतु खुर्सीपार के तीनो पेट्रोलिंग टीमों को अलर्ट कर आरोपी के पतासाजी हेतु टीम अलग अलग दिशा में रवाना किया गया।
प्रभाकर साहू पुलिस की गाडी देखकर सकरी गली से निकल गया जिससे पुलिस टीम प्रभाकर को ढुंढते रही आरोपी प्रभाकर साहू पिता स्व० रामचंद्र साहू उम्र 40 वर्ष
निवासी जगन्नाथ किराना स्टोर्स के बाजू दुर्गा मंदिर प्रियदर्शनी मार्केट जोन 03 खुर्सीपार को गणेश मंदिर के पास चर्च के सामने घेराबंदी कर पडका गया।
आरोपी से घटना में प्रयुक्त धारदार नुकीला चाकू बरामद किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खुर्सीपार दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक लखन लाल साहू आरक्षक डी० प्रकाश, राकेश चौधरी की विशेष भूमिका रही।
क० थाना अपराध कमांक: 583/2021 धारा नाम आरोपी खुर्सीपार 294,506,323,327 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट
प्रभाकर साहू पिता स्व० रामचंद्र साहू उम्र 40 वर्ष निवासी जगन्नाथ किराना स्टोर्स के बाजू दुर्गा मंदिर प्रियदर्शनी मार्केट जोन 03 खुर्सीपार ।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.