कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले में धान उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त बारदाना उपलब्ध है।
नवीन उपार्जन केंद्रों में भी सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश किसानों के जूट बारदानो के लिए प्रति नग 18 रुपए दर निर्धारित।
बालोद :- 27 नवम्बर 2021
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त बारदाना उपलब्ध है। धान खरीदी शासन का महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें लापरवाही व उदासीनता बर्दाश्त नही की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में धान खरीदी के संबध में आयोजित बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने नवीन धान उपार्जन केंद्रों की भी जानकारी ली और नवीन धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी प्रारंभ होने से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवीन किसानों का पंजीयन और एफआरए हितग्राहियों के पंजीयन, समिति माड्यूल में रकबा सुधार आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में धान विक्रय के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर ने बताया कि पंजीकृत किसान द्वारा स्वयं के जूट बारदाना से धान विक्रय किए जाने पर 18 रुपए प्रति नग बारदाना की दर निर्धारित किया गया है। पंजीकृत किसान धान खरीदी के पहले दिन से अपने बारदाने से धान विक्रय कर सकेंगे। उन्होंने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से नवंबर माह तक का शतप्रतिशत बारदाना व मिलर्स से लक्ष्य अनुरूप प्राप्त बारदाना की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार व खाद्य निरीक्षकों को धान उपार्जन केंद्रों का नियमित मॉनिटरिंग करने और उपार्जन केंद्रों में उपलब्ध बारदाना, धान का रखरखाव सहित आवश्यक व्यवस्था आदि की जानकारी लेने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केंद्रों में धान शार्टेज की समस्या न हो, सहकारिता विभाग के अधिकारी और खाद्य निरीक्षक जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें। उन्होंने धान उपार्जन केंद्रों में धान के रख रखाव व स्टेकिंग आदि के संबंध में भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए। धान खरीदी के समय धान की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने धान के अवैध परिवहन, कोचियों व बिचौलियां पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध धान खपाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राईस मिलर्स के पंजीयन की भी जानकारी ली। बैठक में एडीएम श्री विनायक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक दीवान, जिला खाद्य अधिकारी श्री एच.एल. बंजारे, जिला विपणन अधिकारी श्री राहुल, सीसीबी नोडल अधिकारी श्री सत्येंद्र वैदे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
संपर्क सूत्र :-8817608879
CNI News बालोद से उत्तम साहू की रिपोर्ट

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.