Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, November 20, 2021

आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश की दमोह जिला इकाई का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न।

आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश की दमोह जिला इकाई का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न।


दमोह: प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह मुख्य अतिथि। आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश दमोह जिले की इकाई के कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन उत्सव अरिहंत होटल में संपन्न हुआ जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय पंकज सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। दोपहर से आयोजित सम्मेलन में जिला दमोह के जिला अध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में संपन्न हुआ और इसमें आम आदमी पार्टी, दमोह इकाई के वार्ड अध्यक्ष से लेकर जिले स्तर के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। 


जिला अध्यक्ष सुनील राय ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय निकाय -पंचायत चुनावों को लेकर गंभीर चर्चा की गई है और नए साथियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिला संगठन मंत्री एडवोकेट चंद्र मोहन गुरु ने बताया कि नए लोगों का पार्टी में शामिल होने से लाभ होगा और पार्टी की जानकारी अन्य लोगों तक और आसानी से जा पाएगी उन्होंने नए सदस्यों का स्वागत किया प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया और सभी कार्यकर्तओं को आगामी निकाय-पंचायत चुनावों के लिए कमर कसने को कहा। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि आम आदमी पार्टी क्रांति से निकली पार्टी है और वह सभी क्रांतिकारी हैं तथा ईमानदारी, साफ नियत, संघर्ष ही हम सबके आभूषण हैं। सिंह ने बताया कि पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को घर-घर जाकर आम जनता को आम आदमी पार्टी के संकल्प- भ्रष्टाचार मुक्त-सकारात्मक राष्ट्रवाद, से अवगत कराना है और दिल्ली में केजरीवाल मॉडल में जनता को ईमानदारी से मिल रही सुविधाओं के बारे में लोगों को सूचित करना है।


प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित कर के पंकज सिंह ने पार्टी के द्वारा प्रदेश स्तर पर की जा रही निकाय-पंचायत चुनाव की तैयारियों एवं पार्टी के बढ़ते जनाधार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में आगामी स्थानीय पंचायत-निकाय चुनावों में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। आम आदमी पार्टी की इसी जीत से प्रदेश की राजनीति हमेशा-हमेशा के लिए बदल जाएगी और इसके बाद भाजपा-कांग्रेस को आम आदमी के असली मुद्दों पर राजनीति करनी पड़ेगी। उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने केजरीवाल सरकार की घर तक राशन पहुँचाने वाली योजना की नकल करते हुए मध्यप्रदेश में एक योजना की शुरुआत की है और दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी भाजपा की केंद्रीय सरकार में दिल्ली में इस योजना पर रोक लगा दी। उन्होंने कांग्रेस पर भी आम आदमी पार्टी के मुद्दों पर राजनीति करने की मजबूरी की तरफ इशारा करते हुए बताया कि पंजाब में अपने साढ़े चार साल के कुशासन के बाद आम आदमी पार्टी के द्वारा उठाये जा रहे आम आदमी के असली मुद्दों की ताकत को देखते हुए मुफ्त बिजली-पानी की बात करने लगी है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे इसी तरह से आम आदमी पार्टी पूरे देश की राजनीति को बदल रही है क्योंकि पार्टी का लक्ष्य सत्ता पाना मात्र नहीं है बल्कि आम आदमी के असल मुद्दों को उठाकर देश की राजनीति को सकारात्मक दिशा में ले जाना है।

इस कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी दमोह के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें जिला संगठन मंत्री एडवोकेट राजेंद्र गुरु, दमोह विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र खटीक, जबेरा विधानसभा अध्यक्ष बसंतराय, पथरिया विधानसभा अध्यक्ष छोटेलाल राठौर, दमोह विधानसभा संगठन मंत्री वीरेंद्र रैकवार, दमोह जिला सचिव राहुल श्रीवास्तव, अनुभव सिंह गौतम, जिला मीडिया प्रभारी नरेन्द्र अठ्या, कैलाश पटेल, लोकेंद्र रजक, एडवोकेट जब्बार खान, बालकिसन अहिरवाल, समरजीत सिंह,मिर्जा बेग, मनीराम विश्वकर्मा, रवि पटेल, बिहारी लाल गुप्ता, किशोर नामदेव, दीपक राय, फरीद खान, जगदीश पटेल, शिवप्रसाद गर्ग, भरत पटेल, विशाल पटेल, मनोहर पटेल, प्रकाश सिंह, रतन सिंह, बद्री पटेल, महाराज सिंह आदि की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad