कटघोरा वनमंडल की बड़ी कार्यवाही अवैध लकड़ियों से भरे ट्रेक्टर को पसान वनपरिक्षेत्र की टीम ने किया जप्त…..
कटघोरा वनमंडल के पसान वनपरिक्षेत्र में एक ट्रेक्टर लकड़ियां लेकर पेंड्रा की तरफ जा रही थी, जिसमे 15 नग सेमर का लट्ठा मौजूद था, जिसको वनविभाग की टीम द्वारा जप्त कर लिया गया। बताया जा रहा हैं की मुखबिर ने सीधे वन मंडलाधिकारी शमा फारुखी को फोन से सूचना दी की एक सोल्ड ट्रेक्टर में भरकर सेमर की लकड़ियां गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की और जा रहा हैं।
सूचना मिलने पर वनमंडलाधिकारी शमा फारूखी के दिशा निर्देश पर उपवनमंडलाधिकारी ए.के बंजारे के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी धर्मेन्द्र चौहान के अगुवाई मे पसान वनपरिक्षेत्र की टीम ने अपराधी दुधनाथ जायसवाल पिता द्वारिका प्रसाद जायसवाल निवासी कुम्हारिसानी को दिनाँक 26.11.2021 मातिन दाई बेरियर (बॉर्डर) मे सुबह 03:30 बजे सेमर के लट्ठे से भरी सोल्ड फ़ार्मट्रैक ट्रैक्टर को जप्त कर भा.व.अ.1927 की धारा 42(1)(2), छ.ग.वनोपज नियम 2001 की धारा 16 एवं 22 (1), (2) के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही मे डिप्टी रेंजर रविशंकर धनुआर, अरुण पाण्डेय, वनपाल रामनरेश तिवारी, वन रक्षक ईश्वरदास मानिकपुरी, शारदा शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट
कोरिया, बैकुंठपुर छत्तीसगढ़

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.